Bihar Constable Recruitment Exam: मोबाइल से प्रश्न-पत्र का खींचा फोटो, व्हाट्सएप के जरिए मंगाया उत्तर, बिहार पुलिस की परीक्षा में मुन्नाभाई गिरफ्तार

CSBC Bihar Police Constable Recruitment Exam: बिहार में सिपाही चयन परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद वायरल हो गया. कटिहार के उमा देवी गर्ल स्कूल सेंटर से परीक्षा के दौरान पुलिस ने एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. उक्त परीक्षार्थी रौतारा थाना क्षेत्र का विक्रम कुमार मंडल पिता मिश्री मंडल जो धरमेली गांव का निवासी है. रविवार को आयोजित होमगार्ड सिपाही भर्ती के लिखित परीक्षा को लेकर विक्रम मोबाइल के साथ एग्जाम हॉल में धराया. जहां विक्रम प्रश्न को आउट कर उनके आंसर मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए मंगाया था. उस पर शक होने के बाद तलाशी के क्रम में उनके पास से मोबाइल बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2021 7:09 AM
an image

CSBC Bihar Police Constable Recruitment Exam: बिहार में सिपाही चयन परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद वायरल हो गया. कटिहार के उमा देवी गर्ल स्कूल सेंटर से परीक्षा के दौरान पुलिस ने एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. उक्त परीक्षार्थी रौतारा थाना क्षेत्र का विक्रम कुमार मंडल पिता मिश्री मंडल जो धरमेली गांव का निवासी है. रविवार को आयोजित होमगार्ड सिपाही भर्ती के लिखित परीक्षा को लेकर विक्रम मोबाइल के साथ एग्जाम हॉल में धराया. जहां विक्रम प्रश्न को आउट कर उनके आंसर मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए मंगाया था. उस पर शक होने के बाद तलाशी के क्रम में उनके पास से मोबाइल बरामद किया गया.

सूचना प्राप्त होते ही एसडीओ शंकर शरण ओमी, एसडीपीओ अमरकांत झा अपने दल बल के साथ स्कूल पहुंचे. जहां परीक्षार्थी से पूछताछ की गयी. परीक्षार्थी विक्रम ने बताया कि वह मोबाइल लेकर स्कूल में दाखिल हो गया और प्रश्न पत्र मिलने के बाद मोबाइल से फोटो खींचकर अपने एक मित्र को व्हाट्सएप पर भेज दिया. उनके बाद वह मोबाइल को बाथरूम में छुपा दिया. बाथरूम जाने के बाद उन पर शक होने पर उनकी तलाशी ली गयी. जिसके बाद उनके पास से मोबाइल बरामद किया गया. मोबाइल में व्हाट्सएप पर प्रश्न के उत्तर का जवाब भी पाया गया.

परीक्षार्थी विक्रम ने बताया कि वह व्हाट्सएप के जरिए पटना में रह रहे विलास नामक अपने मित्र को प्रश्न का फोटो भेजा था. मौके पर एसडीओ शंकर ओमी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद परीक्षार्थी से पूछताछ की गयी. उन्होंने बताया कि परीक्षा हॉल में मोबाइल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा था. परीक्षार्थी के पास से मोबाइल पाना यह अपराध की श्रेणी में है और उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Budget 2021: आत्मनिर्भर बिहार के लिए बजट में क्या-क्या होगा? सीएम नीतीश ने बता दिया, जानिए

एसडीओ व एसडीपीओ के द्वारा विद्यालय में परीक्षार्थी से पूछताछ के बाद नगर थाना पुलिस विक्रम को थाना ले आयी. इस मामले में विक्रम के साथ परीक्षा हॉल के विक्षक मिथिलेश राय को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. देर शाम तक दोनों से पुलिस पूछताछ करती रही. आखिरकार इस मामले में तार कहां तक जुटे हैं. जांच में जुटे रहे.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Exit mobile version