बिहार में ग्रुप-डी की नौकरी (Group D vacancy bihar) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार जल्द ही इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाले पदों के लिए बंपर वैकेंसी लाने वाली है. जिसकी तैयारी भी तेजी से शुरू हो गयी है. राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों में लंबे समय से खाली पड़े ग्रुप डी के पदों को सरकार अब भरने वाली है. जिसके लिए कार्यालयों से अधियाचना मांगी गई है.
ग्रुप डी की इस वैकेंसी (bihar vacancy 2021) के आने पर नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के पास बड़ा मौका सामने होगा. कोरोना संक्रमण के दौरान लागू लॉकडाउन के कारण राज्य सरकार पिछले साल नौकरी देने में बेहद सुस्त रहा. लेकिन नयी सरकार के गठित होने के बाद ही सभी विभागों के रिक्त पदों को भरने की कवायद तेज हो गयी है.
बीएसएससी ने जिला, अनुमंडल और राज्य स्तरीय कार्यालयों से इसके लिए अधियाचना मांगी है. अब तक 29 जिलों से रिक्तियां आयोग को मिल चुकी हैं, जिनकी गणना चल रही है. सभी जिलों से विभिन्न कार्यालयों की रिक्तियों के डिटेल आने के बाद करीब 30 हजार वैकेंसी आने का अनुमान लगाया जा रहा है. सरकार इसे तेज गति से पूरी करा रही है जिससे जल्द ही वैकेंसी सामने आने की संभावना है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार सरकार के हर जिले में कार्यालय परिचारी के पदों पर नियुक्ति लंबे समय से नहीं हुई है. लगभग सभी कार्यालयों में यह पद खाली पड़ा है. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सबसे अधिक वैकेंसी इस पद के लिए ही आएगी.
बीएसएससी के सचिव ओम प्रकाश पाल ने कहा कि 29 जिलों से अधियाचना आयोग कार्यालय को मिल चुकी है. अन्य जिलों से इसके आने का इंतजार किया जा रहा है. यह प्रक्रिया में है्. सभी कार्यालयों से रिक्तियां आने के बाद जल्द इसका विज्ञापन निकाला जायेगा और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बिहार में GROUP-D की बंपर वैकेंसी आने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By: Thakur Shaktilochan