Sarkari Naukri 2021: बिहार में डॉक्टर और नर्स समेत 30 हजार पदों पर बहाली, बंपर वैकेंसी निकालने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग
बिहार में हेल्थ डिपार्टमेंट की वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. स्वास्थ्य विभाग बहुत जल्द अब बड़े लेवल की नियुक्ति करने वाला है. कोरोना के दूसरे लहर के लगभग शांत होने के बाद अब सरकार ने संभावित तीसरे लहर के लिए अपनी तैयारी तेज कर ली है. कोरोना के दूसरे लहर के दौरान ही स्वास्थ्य विभाग ने खाली पड़े सीटों को भरने की कवायद तेज कर दी है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता और विभाग के अपर मुख्य सचिव की मौजूदगी में करीब 30 हजार रिक्त पदों पर नियुक्ति को हरी झंडी मिल गयी है.
बिहार में हेल्थ डिपार्टमेंट की वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. स्वास्थ्य विभाग बहुत जल्द अब बड़े लेवल की नियुक्ति करने वाला है. कोरोना के दूसरे लहर के लगभग शांत होने के बाद अब सरकार ने संभावित तीसरे लहर के लिए अपनी तैयारी तेज कर ली है. कोरोना के दूसरे लहर के दौरान ही स्वास्थ्य विभाग ने खाली पड़े सीटों को भरने की कवायद तेज कर दी है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता और विभाग के अपर मुख्य सचिव की मौजूदगी में करीब 30 हजार रिक्त पदों पर नियुक्ति को हरी झंडी मिल गयी है.
कोरोना संक्रमणकाल के दौरान बिहार के अस्पतालों में कर्मियों की कमी काफी अधिक महसूस हुई. सरकार ने इस बीच सीधे इंटरव्यू के जरिये स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती शुरू कर दी. डॉक्टर व नर्स समेत कई पदों को जिला स्तर से भरा जाने लगा. इस बीच अब जब कोरोना का कहर थोड़ा कम हुआ है और सरकार के पास अपनी कमियों को पूरा करने का मौका मिला है तो इसकी तैयारी में भी स्वास्थ्य विभाग जुटा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग में सरकार 30 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियों करेगी. जिसके जरिये सामान्य और विशेष डॉक्टर के 6 हजार के करीब पद भी भरे जाएंगे. इसके अलावा आयुष डॉक्टरों के आयुष 3 हजार से अधिक पदों की बहाली भी होगी. इसमें आयुर्वेद, होमियोपैथी, यूनानी पद्धति के चिकित्सकों को नौकरी का मौका मिलेगा.
मीडिया दावे के अनुसार, बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग में करीब 14 हजार एएनएम और जीएनएम की भी बहाली करेगा. इसमें 4,671 जीएनएम और 9,233 एएनएम के पद हैं. विभाग अगले दो महीने में इस बहाली प्रक्रिया को पूरा करने की तैयारी में है. इसके अलावा तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से सात हजार पदों पर भी नियुक्ति होगी. वहीं अब जिलों से रिक्त पदों की जानकारी भी जुटायी जा रही है.