23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: बिहार पुलिस में अब ट्रांसजेंडरों की होगी एंट्री, सिपाही और दारोगा पद पर होगी सीधी बहाली

बिहार पुलिस में अब ट्रांसजेंडरों की भी एंट्री होगी. राज्य सरकार ने अब इन्हें सिपाही और दारोगा के पदों पर बहाल करने का फैसला लिया है. दोनों पदों के सीधी नियुक्ति में इनके लिए सीटें आरक्षित होंगी. जिसे लेकर गृह विभाग ने संकल्प पत्र जारी किया है.

बिहार पुलिस में अब ट्रांसजेंडरों की भी एंट्री होगी. राज्य सरकार ने अब इन्हें सिपाही और दारोगा के पदों पर बहाल करने का फैसला लिया है. दोनों पदों के सीधी नियुक्ति में इनके लिए सीटें आरक्षित होंगी. जिसे लेकर गृह विभाग ने संकल्प पत्र जारी किया है.

संकल्प पत्र के मुताबिक, अब बिहार में भविष्य में सिपाही और दारोगा के पदों पर होने वाली बहाली में ट्रांसजेंडरों के लिए अब पद आरक्षित किए जाएंगे. अब दोनों ही रैंक में हर 500 पदों में एक पद इनके लिए आरक्षित रखा जाएगा.

बता दें कि इन्हें भी सामान्य अभ्यर्थियों के तरह ही लिखित और शारीरिक परीक्षा देनी होगी. ट्रांसजेंडरों के शारीरिक परीक्षा का मापदंड वहीं होगा जो महिलाओं के लिए रखा जाता है. अधिकतम और न्यूनतम उम्र सीमा का भी जिक्र विज्ञापन में किया जाएगा. अधिकतम उम्र सीमा में अनुसूचित जाति व जनजाति कोटे के हिसाब से छूट भी दी जाएगी.

Also Read: सात निश्चय पार्ट-2: बिहार में अब महिलाएं थामेंगी दफ्तरों की कमान, कार्यालयों में 35 प्रतिशत पदों पर होगी तैनाती

Posted By :Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें