Sarkari Naukri: बिहार में 40 हजार से अधिक प्रधान शिक्षकों की निकली बहाली, जल्द करें आवेदन

government jobs in bihar: बीपीएससी ने बुधवार को प्राथमिक स्कूलों में प्रधान शिक्षकों की न्युक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. 40 हजार से अधिक हेडमास्टर शिक्षकों के पदों को भरने के लिए 28 मार्च से आवेदन मांगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2022 7:50 AM
an image

government jobs in bihar: बिहार में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है. बीपीएससी ने बुधवार को प्राथमिक स्कूलों में 40,506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी. इसके लिए 28 मार्च से ऑनलाइन आवेदन मांगा है. आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है. आवेदक को बिहार का निवासी हाेना चाहिए. वह मान्यताप्राप्त विवि से कम-से-कम 50% अंकों के साथ स्नातक हो. बिहार में हेड मास्टर के खाली पदों को जल्द भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

एससी-एसटी, इबीसी, बीसी , दिव्यांग, महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 5% की छूट दी गयी है. मौलाना मजहरूल हक अरबी और फारसी विवि या बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की आलिम की डिग्री और दरभंगा संस्कृत विवि की शास्त्री की डिग्री को स्नातक के बराबर माना गया है.

मान्यताप्राप्त विवि से डीएलएड, बीएड, बीटी, बीएएड, बीएससीएड या बीएलएड उतीर्ण भी होना चाहिए. 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए टीइटी व उससे पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य है.

लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन

प्रधान शिक्षक पद पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर ही होगा. यह परीक्षा 150 अंकों की होगी, जो वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे. इसमें सामान्य अध्ययन के 75 अंक व डीएलएड विषय 75 अंक का होगा. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और गलत उत्तर पर 0.25 अंक का निगेटिव मार्किंग होगा. परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. लिखित परीक्षा में सामान्य अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग को 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 34 प्रतिशत, अनुसूचित जाति जनजाति, महिला व दिव्यांग को 32 प्रतिशत न्यूनतम अंक प्राप्त करना होगा. मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा.

श्रेणीवार रिक्तियां

कोटि —————— पद

सामान्य——————16204

इएसडब्ल्यू——————4046

एससी——————6477

एसटी——————418

इबीसी——————7290

बीसी——————4861

बीसी महिलाएं——————1210

कुल ——————40,506

Exit mobile version