Loading election data...

Bihar Police SI Exam: बिहार दारोगा परीक्षा का चौंकाने वाला रहेगा कट-ऑफ? जानिये कितने नंबर पर बनेगा चांस

बिहार पुलिस में दारोगा (एसआइ) और सार्जेंट भर्ती के लिए प्रदेश के अलग- अलग जिलों में बने केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. इस बार के प्रश्न अन्य बहाली की तुलना में काफी अलग पैटर्न पर रहे. इस बार कटऑफ पर इसका असर दिखेगा. जाानिये अनुमानित कट-ऑफ

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2021 2:43 PM
an image

बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) की ओर से बिहार पुलिस में दारोगा (एसआइ) और सार्जेंट भर्ती के लिए रविवार को परीक्षा हुई. इसके लिए पटना में 57 केंद्रों बनाये गये थे. 57 केंद्रों पर 34 हजार 52 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन कुछ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार होगा.

इस बार के प्रश्न ज्यादा कठिन

प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार होगा. परीक्षा विशेषज्ञ गुरु डॉ एम रहमान ने बताया कि अब तक जितने भी दारोगा के परीक्षा हुई है, उसके मुकाबले इस बार के प्रश्न ज्यादा कठिन थे. अगर कहा जाये तो प्रश्न कांसेप्ट पर ज्यादा आधारित थे. फैक्ट पर कम प्रश्न पूछे गये थे. इस बार कट ऑफ पर इसका असर दिख सकता है. सामान्य का कट ऑफ 65-68 के बीच रह सकता है. हालांकि ये एक अनुमान ही है.

घुमावदार थे प्रश्न

इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था, विज्ञान आदि से प्रश्न पूछे जाने की परंपरा रही है, लेकिन इस बार समाजशास्त्र तथा विश्व इतिहास से भी प्रश्न पूछे गये थे. अगर समसामयिकी की बात की जाये तो 2019 तथा 2020 से भी प्रश्न पूछे गये थे. प्रश्न घुमावदार थे, जिस पर ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत थी. जिन छात्र-छात्राओं ने एनसीआरटी टेक्स्ट बुक आदि का अध्ययन किया होगा निश्चित रूप से उसकी परीक्षा अच्छी गयी होगी.

Also Read: Bihar Constable Recruitment 2021:बिहार में 12वीं पास के लिए सिपाही की वैकेंसी, 53000 तक सैलरी, यहां करें आवेदन
कटऑफ जनरल 65-68 तक

डॉ रहमान ने बताया कि एक प्रश्न के लिए दो अंक दिये जाने का प्रावधान है. इस परीक्षा में गलत उत्तर दिये जाने पर 0.25 अंक काटे जाने का प्रावधान है. इस बार का कटऑफ जनरल 65-68, ओबीसी 62-65, इबीसी 59-62, एससी 52-54, एसटी 53-55, इडब्ल्यूएस 60- 62 तथा महिला का कटऑफ 40 से 45 जाने का अनुमान है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version