Bihar Sarkari Naukri: बिहार में BPSC ने बंपर बहाली निकाली है. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का बढ़िया अवसर है. बिहार में हेड मास्टर के खाली पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. BPSC ने 6421 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगा है. हेड मास्टर बहाली के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2022 है. अगर योग्य होने के बावजूद किसी कारण से आप आवेदन नहीं कर पाएं हो तो जल्द कर लें, क्योंकि आखिरी तिथि समाप्त होने वाली है.
बीपीएससी द्वारा निकाली गयी हेडमास्टर पदों पर न्युक्ति प्रक्रिया शुरू है. इन पदों के लिए आप केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है. bpsc.bih.nic.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से हेड मास्टर के कुल 6421 पदों को भरा जाएगा.
BPSC के इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. इसके साथ ही कैंडिडेट का बीएड किया होना भी जरूरी है. कैंडिडेट को शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना भी अनिवार्य है, इसके साथ ही कैंडिडेट की आयु 31 से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
BPSC द्वारा निकाली गयी इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यार्थी को 750 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी पीएच कैंडिडेट्स को 200 रुपये शुल्क देना होगा. इन पदों पर आपका चयन होने पर महीने के 35,000 रुपए सैलरी दी जाएगी. चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
BPSC द्वारा निकाली गयी कुल 6421 हेड मास्टरों की बहली में से 33 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. महिलाओं के लिए आरक्षित पदों की संख्या दो हजार 179 है. वहीं, हेड मास्टर बनने के लिए अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जो 150 अंक का प्रश्न पत्र होगा. इस न्युक्ति प्रक्रिया में इंटरव्यू नहीं होगा.