14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में संविदा पर बहाल होंगे रिटायर्ड दारोगा से लेकर इंस्पेक्टर तक के पुलिसकर्मी, इन्हें मिलेगा मौका…

बिहार पुलिस से रिटायर हुए पुलिसकर्मियों को फिर से सेवा देने का मौका दिया जा रहा है. मुख्यालय ने एएसआइ से लेकर इंस्पेक्टर तक के पदों पर बहाली संविदा पर शुरू कर दी है. जानिये क्या है गाइडलाइन..

बिहार में अब रिटायर हुए पुलिसकर्मियों को फिर से सेवा देने का मौका है. पुलिस पदाधिकारियों की लगातार घटती संख्या के कारण, थानों में बड़ी संख्या में कांडों के लंबित रहने, विधि व्यवस्था संधारण में आ रही परेशानियों को कम करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने बड़ा फैसला लिया है.

एएसआइ से लेकर इंस्पेक्टर तक के पदों पर बहाली

एएसआइ से लेकर पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) तक के पदों पर ऐसे पुलिसकर्मियों को फिर से बहाल किया जायेगा, जो एक वर्ष के अंदर इन्हीं पदों से सेवानिवृत्त हुए हैं. इन सभी लोगों की बहाली संविदा के आधार पर अगले एक वर्ष के लिए होगी. इसके लिए जिलों में कार्रवाई प्रारंभ हो गयी है.

संविदा के आधार पर होगा नियोजन, 18 तक करें आवेदन

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 1 अप्रैल 2020 से 31 जुलाई 2021 तक सेवानिवृत्त होने वाले एएसआइ से लेकर पुलिस निरीक्षक तक के पुलिसकर्मियों को नियोजन का मौका मिलेगा. इन सभी का नियोजन संविदा के आधार पर किया जायेगा. संविदा के आधार पर नियोजन भी उसी पद पर किया जायेगा, जिस पद पर से सेवानिवृत्ति हुए थे. एक साल तक के लिए उनको संविदा के आधार पर नियोजन किया जायेगा.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में फंदे से लटका मिला एक ही परिवार के पांच लोगों का शव, इलाके में फैली सनसनी
जानें किस जिले में कर सकेंगे आवेदन

जिस जिला से पुलिस पदाधिकारी सेवानिवृत्त हुए हैं वे पुलिस पदाधिकारी उसी जिला में आवेदन कर सकते हैं. बताया जाता है कि इसके लिए इच्छुक व्यक्ति पुलिस ऑफिस और पुलिस लाइन से आवेदन प्राप्त कर 18 जून तक आवेदन को जमा कर सकते है.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर संविदा के तहत सेवानिवृत्त एएसआइ से लेकर इंस्पेक्टर तक के पदों पर नियोजन किया जाना है. जो जिस जिला से और जिस पद से सेवानिवृत्त हुए है वे उसी पद के लिए आवेदन करेंगे. स्वच्छ छवि वाले और स्वस्थ सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी, इन पदों के लिए एसपी ऑफिस और पुलिस लाइन से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं.

दागियों को नहीं मिलेगा मौका

जिस पद से जो रिटायर्ड हुए हैं, वे उसी पद के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे. आवेदन करने की अन्य योग्यता के तहत रिटायर होने के 10 साल पहले तक किसी तरह का वृहत्त दंड और पांच साल के अंदर कोई लघु दंड या किसी मामले को लेकर कोई शोकॉज नहीं किया गया हो. इसके अलावा संबंधित कर्मी का पूरा कार्यकाल स्वच्छ रहा हो. ऐसे सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारियों को ही मौका दिया जायेगा.

ये रहेगी पाबंदी

संविदा पर तैनात किये गये कर्मियों को थानेदारी या एसएचओ जैसे अहम पद पर नहीं बैठाया जायेगा. हालांकि, आवश्यकता पड़ने पर इन्हें थाने में किसी कांड का आइओ भी बनाया जा सकता है. मुख्य रूप से अनुसंधान और ऐसे कार्यों में इनकी तैनाती होगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें