67वीं BPSC परीक्षा: 555 से बढ़कर अब 802 सीटों तक पहुंची वैकेंसी, जानें पीटी एग्जाम में क्या मिलेगा फायदा

67वीं बीपीएससी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में एकबार फिर सीटों का इजाफा हुआ है. 555 सीटों के साथ शुरू हुई वैकेंसी अब 802 पर पहुंच गयी है. जानिये किस विभाग में बढ़ी सीटें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2022 7:11 PM

67वीं बीपीएससी में अब फिर एकबार सीटों का इजाफा हुआ है. इसबार बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में अब तीन रिक्तियों को जोड़ दिया गया है. अब कुल रिक्तियों की संख्या 802 हो गयी है. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अवर निबंधक व संयुक्त अवर निबंधक के दो पदों एवं अधीक्षक मद्य निषेध के दो पदों के जोड़ा गया है.

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में तीन पद पढ़े

67वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर से ही शुरू हो गयी. शुरुआत में केवल 555 सीटें ही इस वैकेंसी में थीं. लेकिन बीच-बीच में कई बार सीटों की संख्या में इजाफा होता रहा और अब ये वैकेंसी 800 से अधिक सीटों के लिए हो चुकी है. इससे पहले भी अवर निबंधक व संयुक्त अवर निबंधक (मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार) के तीन पदों की रिक्तियों को विज्ञापन में जोड़ा गया था. अब मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सात रिक्तियों पर बीपीएससी 67वीं के तहत नियुक्ति होगी.

67वीं की प्री परीक्षा 30 अप्रैल को संभावित

बीपीएससी 67वीं की प्री परीक्षा 30 अप्रैल को संभावित है. कोरोना और अभ्यर्थियों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण कइ बार परीक्षा की तिथियों को भी टाला जाता रहा है. वहीं अब सीटों की संख्या में भी लगातार इजाफा होने से पीटी में अधिक अभ्यर्थियों का चयन हो सकेगा. पहले 7 अक्टूबर 2010 को 168 सीट बढ़ाई गई थी जिसके बाद कुल सीटों की संख्या 723 हो गई थी.

Also Read: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा: एक पिता जो दिव्यांग बेटी को गोद में लेकर रोज पहुंचते हैं एग्जाम सेंटर…
555 सीटों से शुरू हुई वैंकेंसी अब 802 पर पहुंची

168 सीट बढ़ाने के बाद आयोग ने 3 नवंबर 2021 को 3 सीटें और बढ़ा दी. जिससे सीटों की संख्या 726 हो गई. 16 दिसंबर 2021 को 68 सीटों में और इजाफा हुआ और कुल सीटें बढ़कर 794 हो गई थी.28 दिसंबर 2021 को 4 सीटें बढ़ाई गयी और 555 सीटों से शुरू हुई वैंकेंसी 798 हो गयी. और अब एकबार फिर 4 सीटें बढ़ा दी गयी तो अब 67वीं बीपीएससी की कुल सीटें 802 पर पहुंच गई है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version