शिक्षक नियोजन बिहार: 972 अभ्यर्थियों को आज मिलेंगे नियुक्ति पत्र, 30 दिनों के अंदर देना होगा योगदान
छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन के तहत विशेष चक्र की काउंसेलिंग में जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है उन्हें सोमवार को नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. 30 दिनों के अंदर योगदान देने की अनिवार्यता हेगी.
Bihar Teacher News: छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन के तहत विशेष चक्र की काउंसेलिंग में चयनित हुए 972 अभ्यर्थियों को सोमवार को नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. इस तिथि से 30 दिनों के अंदर उन्हें योगदान देना अनिवार्य होगा.
डाक से भी भेजे जायेंगे नियुक्ति पत्र
ये नियुक्ति पत्र निबंधित डाक से भी भेजे जायेंगे.नियुक्ति पत्र उन्हीं चयनित अभ्यर्थियों को दिये जायेंगे, जिनके सीटीइटी/बीटीइटी के प्रमाणपत्र की जांच पूरी कर ली गयी होगी. हालांकि, 30 सितंबर तक उनकी जांच कर अंतिम रूप से नियुक्ति पत्र बांटे जाने के निर्देश भी दिये गये हैं.
30 दिनों के अंदर योगदान देने की अनिवार्यता
शिक्षा विभाग के मुताबिक, 30 दिनों के अंदर योगदान देने की अनिवार्यता का जिक्र नियुक्ति पत्र में किया जायेगा. संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक या प्रभारी शिक्षकों का दायित्व होगा कि संबंधित नियोजन इकाई से नियुक्ति पत्र की पुष्टि के बाद ही अभ्यर्थी के योगदान को मंजूर करें. साथ ही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया की मॉनीटरिंग जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे.
Also Read: Heat Wave Bihar: बिहार में अब तक की सबसे भीषण लू, बक्सर में आग उगल रहा आसमान, 14 शहरों में हीट वेव की आफत
विशेष चक्र की काउंसेलिंग
विशेष चक्र की काउंसेलिंग 14,15 और 16 मार्च को 2188 पदों के लिए आयोजित की गयी थी. इसमें क्रमश: 242,265 और 465 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था. इससे पहले छठे चरण में 41 हजार से अधिक नियोजन पत्र बांटे जा चुके हैं. उल्लेखनीय है कि 90,762 पदों के लिए हुई काउंसेलिंग में आधे से अधिक पद खाली रह गये हैं.
प्रदेश के पशु चिकित्सालयों में 700 पशु चिकित्सकों की होगी बहाली
प्रदेश के पशु चिकित्सालयों में 700 पशु चिकित्सकों के पद खाली हैं, जिन्हें जल्द भरने की कवायद शुरू जायेगी. ये बातें शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को सेवानिवृत्त पशुचिकित्सक कल्याण संघ की 22वीं आम सभा का उद्घाटन करते हुए कहीं. पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सकों की भूमिका व लोकप्रियता शुरू से ही रही है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी लोकप्रियता सबसे अधिक है.
कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया…
वहीं, विशिष्ट अतिथि कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि विवि के विकास व शोध कार्य के लिए 18 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके तहत एक्सरे रूम, ओटी, पशु चिकित्सा से संबंधित संयंत्र, पशु पालकों व किसानों की रहने की व्यवस्था आदि को विकसित किया जायेगा. वहीं, संघ के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने पशु चिकित्सकों की नियुक्ति व विश्वविद्यालय के विकास के लिए लिए कुलपति को प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan