बिहार के भोजपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. केंद्रीय चयन परिषद बिहार द्वारा आयोजित अग्निशमन सेवा पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान आरवीएस पब्लिक स्कूल, सनदिया आरा परीक्षा केंद्र से प्रशासनिक व्यवस्था व परीक्षा केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति के बावजूद चार परीक्षार्थी अपने ओएमआर शीट को लेकर परीक्षा केंद्र से फरार हो गये. इस संबंध में केंद्राधीक्षक ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. केंद्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षा के द्वितीय पाली में कमरा संख्या तीन से परीक्षा की सामग्री ओएमआर शीट जमा करते समय चार परीक्षार्थियों ने परीक्षा सामग्री ओएमआर शीट जमा नहीं कर लेकर भागने लगे.
इस दौरान इन परीक्षार्थियों द्वारा उपस्थिति पत्रक को भी क्षति पहुंचायी गयी. इसे लेकर केंद्र पर अचानक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी. हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सभी लोग भाग दौड़ करने लगे. फिर भी परीक्षार्थी ओएमआर शीट लेकर फरार हो गये. इन परीक्षार्थियों को प्रशासन द्वारा पकड़ा नहीं जा पाया. इसे लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा हो रही है. ओएमआर शीट लेकर भागने वाले परीक्षार्थियों में मुकेश कुमार सिंह, सुनील कुमार , सुदामा कुमार राम एवं विद्यासागर सिंह शामिल हैं.
भोजपुर में परीक्षा को कदाचार मुक्त, निष्पक्ष एवं स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किये थे. अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने परीक्षा केंद्रों के इर्द-गिर्द धारा 144 लागू की थी. वहीं, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के बाहर पूरी तरह जांच की गयी तथा परीक्षा में प्रतिबंधित सामान को अंदर नहीं जाने दिया गया. दो पारियों में परीक्षा ली गयी. परीक्षा के कारण नगर में भीड़ भाड़ की स्थिति बनी रही.
परीक्षा को लेकर कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान तैनात किये गये थे. परीक्षा में कुल 18069 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. अग्निशमन सेवा सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. इस दौरान प्रशासन द्वारा 21 नकलची परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. इनमें हित नारायण क्षत्रिया स्कूल से 13, एसबी कॉलेज से दो, जैन कॉलेज से एक, डीएवी स्कूल से एक, डॉ नेमीचंद्र शास्त्री कन्या स्कूल से तीन एवं जिला स्कूल से एक परीक्षार्थी मिलाकर कुल 21 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.