Sarkari Naukri: बिहार में 7279 विशेष शिक्षकों की होगी नियुक्ति, महिलाओं को 50% आरक्षण
Sarkari Naukri: बिहार में कक्षा एक से आठ तक में अध्यापन के लिए स्नातक कोटी के विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जल्द से जल्द रोस्टर क्लियरेंस करने को कहा गया है.
Sarkari Naukri : बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठ वीं तक कुल 7279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इमसें से 5534 पदों पर विशेष शिक्षकों की नियुक्ति एक से पांच वीं में की जायेगी. जबकि कक्षा छह से आठ वीं में 1745 पदों पर विशेष शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने रोस्टर क्लियरेंस की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग को जरूरी अधियाचना भेजी जाएगी ताकि नियुक्ति प्रक्रिया जल्द से जलद शुरू की जा सके.
रोस्टर क्लियरेंस के लिए डीईओ को भेजा गया निर्देश
प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को निर्देशित किया है कि वो जल्द से जल्द रोस्टर क्लियरेंस कराएं. प्राथमिक निदेशक की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी इस पत्र की सूचना सभी जिला पदाधिकारियों को भी दे दी गयी है. दरअसल रोस्टर क्लियरेंस जिला पदाधिकारी कार्यालय द्वारा ही किया जाना है.
महिलाओं को मिलेगा 50% आरक्षण
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सभी पद मूल कोटि के होंगे. 50 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से रोस्टर क्लियरेंस करने को कहा गया है. विशेष शिक्षक के कुल पदों में 50 प्रतिशत आरक्षित पद महिलाओं के लिए होंगे. इन नियुक्तियों में महिलाओं को कोटिवार 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना है.
शिक्षकों की श्रेणियां भी तय
इन विशेष शिक्षकों की नियुक्ति विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए की जानी है. ऐसे में इन पदों के लिए शिक्षकों की श्रेणियां भी तय कर दी गई हैं. इसमें पूर्ण दृष्टिबाधित, विशेष अधिगम दिव्यांगता, बहु दिव्यांगता, प्रमष्तिकीय पक्षाघात, श्रवण बाधित, वाच्य और भाषा दिव्यांगता, बौद्धिक दिव्यांगता और स्वलीनता जैसी दिव्यंगताओं के लिए प्रशिक्षित शिक्षक शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: सर्वे पूरा होने के बाद बनेगा लैंड कार्ड, नक्शे समेत सारा ब्योरा होगा दर्ज
अधिकांश स्कूलों में विशेष शिक्षक के पद रिक्त
अभी राज्य के अधिकतर स्कूलों में विशेष शिक्षक के पद रिक्त हैं. उम्मीद है कि जैसे ही टीआरइ थ्री के परीक्षा परिणाम के साथ विशेष शिक्षक के पद पर नियुक्तियां जारी होंगे, दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने वाले बेहतर शिक्षक मिल सकेंगे.
इस वीडियो को भी देखें: चिट्ठी में छलका पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे का दर्द