बिहार पुलिस में नौकरी की चाह रखने वाले युवओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार सिपाही भर्ती 2021 (bihar sipahi bharti 2021) का इंतजार समाप्त हो गया है और बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों की बहाली (bihar constable recruitment 2021) के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है. केंद्रीय चयन पर्षद ने 14 और 21 मार्च को इस बहाली के लिए लिखित परीक्षा लेने का फैसला लिया है.
बिहार पुलिस में सिपाही बहाली के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. चयन पर्षद ने परीक्षा का समय भी घोषित कर दिया हैृ.पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो से चार बजे तक आयोजित होगी. वहीं अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से एक घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा.
परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपना ई-प्रवेश पत्र 25 फरवरी से पर्षद की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. पर्षद अपने आधिकारिक वेबसाइट (http://www.csbc.bih.nic.in/) पर सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड को अपलोड करेगा. अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं.
परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित कर लेना जरूरी होगा कि उनके पास एडमिट कार्ड के अलावा अपना वैध पहचान पत्र भी हो. जिसमें उनका आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड आदि शामिल है. जिसे सेंटर पर दिखाने के बाद ही उन्हें एग्जाम में शामिल होने की अनुमति मिलेगी.
जिन अभ्यर्थियों को ई प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में परेशानी होगी वो डुप्लीकेट प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा में बैठ सकते हैं. डुप्लीकेट प्रवेश पत्र (Duplicate Admit Card) 10 और 11 मार्च को हार्डिंग रोड स्थित पर्षद कार्यालय में जाकर लिया जा सकता हैं. वहीं सेंटर के बारे में जानकारी भी 25 फरवरी को वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan