बिहार दारोगा मुख्य परीक्षा: जारी हुआ रिजल्ट तो उठने लगे सवाल, एक ही सीरीज के कई रोल नंबर के चयन पर विवाद
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने 15 जनवरी को दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर बहाली के लिए ली गई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. परीक्षा में कुल 15231 सफल अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक परीक्षा के लिए किया गया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कइ अभ्यर्थियों ने जारी किए गए रिजल्ट पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. उन्होंने एक सीरीज में कई रोल नंबरों के चयन पर सवाल खड़ा किया है. जिस आरोप को आयोग ने बेबुनियाद बता दिया है.
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने 15 जनवरी को दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर बहाली के लिए ली गई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. परीक्षा में कुल 15231 सफल अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक परीक्षा के लिए किया गया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कइ अभ्यर्थियों ने जारी किए गए रिजल्ट पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. उन्होंने एक सीरीज में कई रोल नंबरों के चयन पर सवाल खड़ा किया है. जिस आरोप को आयोग ने बेबुनियाद बता दिया है.
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग सूबे में सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर जमकर बहाली निकाल रही है. आयोग ने हाल में ही 15 जनवरी को 2446 पदों के लिए हुई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. जिसमें 15231 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. लेकिन लिखित परीक्षा का परिणाम सामने आते ही विवाद शुरू हो गया है. दरअसल रिजल्ट के कई हिस्से चौंकाने वाले हैं. कई रोल नंबर एक ही सीरीज में पाए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सफल अभ्यर्थियों की जारी रोल नंबर सूची में ऐसे मामले सामने देखने को मिले. जैसे 40448,40449,40450,40451,40452,40453…. ये सभी एक सीरियल में सफल हुए हैं.
वहीं उदाहरण के तौर पर 60211, 60212, 60213, 60214, 60275,60276,60277, 60284, 60285,60286, 40140,40141,40142,40143, व 70287,70288,70289 और 70290 रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. कई जगह लगातार छह अभ्यर्थी पास हुए हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि ऐेसा कैसे संभव हो सकता है कि एक ही सेंटर पर लगातार क्रम में बैठे 6 या 7 लोग मेधावी हो जाएं.
हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आयोग ने इन आरोपों का खंड़न किया है. और रिजल्ट में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने का दावा किया है.
बता दें पिछले साल 2020 में 29 नवंबर को कुल 50072 अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें कुल 47987 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें 30 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले की मेरिट लिस्ट तैयार की गई है.जिसमें 9924 पुरुष व 5307 महिलाएं चयनित हुई हैं. जिन्हें शारीरिक परीक्षा के लिए चुना गया है.
Posted By :Thakur Shaktilochan