Sarkari Naukri, BSUSC Assistant Professor Recruitment 2020: बिहार में 4638 पदों पर होगी बहाली, जानें पूरी डिटेल

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने राज्य के 13 परंपरागत विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के 4638 रिक्त पदों पर बहाली हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग द्वारा जल्द ही बीएसयूएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2020 के लिए योग्य अभ्यर्थयों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2020 5:27 PM

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने राज्य के 13 परंपरागत विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के 4638 रिक्त पदों पर बहाली हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग द्वारा जल्द ही बीएसयूएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2020 के लिए योग्य अभ्यर्थयों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. इस भर्ती (BSUSC Assistant Professor Bharti 2020) के तहत 52 विषयों के करीब 4638 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है, जिनमें सबसे अधिक 424 पद मनोविज्ञान विषय के, 368 पद अर्थशास्त्र विषय के, 316 पद इतिहास विषय के, 292 पद हिंदी विषय के, 280 पद राजनीत विज्ञान के, 253 अंग्रेजी विषय के तथा 142 पद भूगोल विषय के शामिल हैं. शेष 45 विषयों में रिक्तियों की संख्या आगामी विज्ञापन के अनुसार होगी.

इच्छुक एवं निर्धारित योग्यताधारी अभ्यर्थी बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग सहायक प्राध्यापक भर्ती 2020 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस बीएसयूएससी असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्रूटमेंट 2020 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे विषय-वार रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है.

BSUSC Assistant Professor Recruitment 2020 की जानकारी हिंदी में :

  • भर्ती आयोग का नाम : बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC)

  • विभाग का नाम : शिक्षा विभाग, बिहार सरकार

  • विज्ञापन संख्या : जल्द जारी होगी

  • रिक्तियों की कुल संख्या : 4638 पद

  • नौकरी का प्रकार : बिहार सरकारी नौकरी

  • आवेदन की तिथि : आवेदन जल्द भरे जायेंगे

  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन

  • अधिकृत वेबसाइट : www.education.bih.nic.in

  • नौकरी का स्थान : बिहार

BSUSC Assistant Professor Recruitment 2020 विवरण :

पोस्ट का नाम – रिक्त पद

वेतनमान

सहायक प्राध्यापक (असिस्टेंट प्रोफेसर) 4638 आगामी भर्ती विज्ञापन के अनुसार

विषय-वार

BSUSC Assistant Professor Recruitment 2020 विवरण :

विषय का नाम रिक्तियों की संख्या

मनोविज्ञान विषय 424

अर्थशास्त्र 368

इतिहास 316

हिंदी 292

राजनीत विज्ञान 280

अंग्रेजी 253

भूगोल 142

अन्य 45 विषयों के लिए आगामी विज्ञापन के अनुसार

कुल योग 4638 पद

आयु सीमा : उम्मीदवार की न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र सीमा आगामी भर्ती विज्ञापन के अनुसार होगी

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो

चयन प्रक्रिया : इस बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग सहायक प्राध्यापक भर्ती 2020 में उम्मीदवारों का चयन अकादमिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा

आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग) से करना होगा

श्रेणी-वार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :

आवेदन शुल्क विवरण

GEN, EWS और OBC अभ्यर्थियों के लिए : आगामी भर्ती विज्ञापन के अनुसार

बिहार राज्य के SC / ST / PH उम्मीदवारों के लिए :

BSUSC Assistant Professor Recruitment 2020 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस BSUSC सहायक प्राध्यापक भर्ती 2020 ( BSUSC Assistant Professor Recruitment 2020) के लिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

BSUSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2020 – मत्वपूर्ण तिथियाँ :

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : Coming Soon.

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : Coming Soon.

Next Article

Exit mobile version