Bihar Sarkari Naukri: पटना हाईकोर्ट में निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

Bihar Sarkari Naukri: पटना हाईकोर्ट में बंपर वैकेंसी निकली है.12वीं पास अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है. अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 129 पदों को भरा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि 8 मार्च है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 17, 2022 2:16 PM
an image

Bihar Sarkari Naukri 2022: पटना हाई कोर्ट में बंपर वैकेंसी निकली है. 12वीं पास जो अभ्यार्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है. पटना हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहिते हैं, वे पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि 8 मार्च

इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च है. इसके साथ ही उम्मीदवार सीधे इस लिंक के जरिए भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. वही, अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 129 पदों को भरा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि 8 मार्च है.

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च

वहीं, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, अंग्रेजी शॉर्टहैंड-कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. स्टेनोग्राफर ग्रुप सी- उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही अंग्रेजी स्टेनोग्राफर और अंग्रेजी टाइपिंग में कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम 6 महीने के कोर्स का डिप्लोमा / सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा अंग्रेजी शॉर्टहैंड में न्यूनतम स्पीड 8- शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.

आवेदन करने के लिए आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

  • पुरुष के लिए अधिकतम आयु: 37 वर्ष

  • महिला के लिए अधिकतम आयु: 40 वर्ष

Exit mobile version