बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 66वीं पीटी के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों का रिजल्ट सामने आने वाला है. बीपीएससी (BPSC) 25 मार्च तक प्री के रिजल्ट को जारी करेगा. आयोग ने इसे लेकर हाल में आपत्ति भी मांगी थी. वहीं अब परिणाम जारी करने की तैयारी में आयोग जुट चुका है.
पिछले साल 27 दिसंबर को राज्य भर में बीपीएससी के द्वारा पीटी परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें बिहार और बाहर के राज्यों के कुल 2 लाख 80 हजार के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वहीं एक सेंटर पर दोबारा आयोजित परीक्षा में करीब 800 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. अब आयोग इसके रिजल्ट को जारी करने की तैयारी में है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने यह स्पस्ट कर दिया है कि प्री परीक्षा का रिजल्ट 25 मार्च तक जारी कर दिया जायेगा. वहीं उन्होंने मेंस की परीक्षा तिथि को लेकर बताया कि प्री का रिजल्ट आने के बाद दो महीने के अंदर ही मेंस की भी परीक्षा आयोजित करा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जून माह में मेंस की परीक्षा ली जायेगी.
बता दें कि 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तकत बीपीएससी 689 पदों पर नियुक्ति करने वाली है. गृह विभाग,श्रम संसाधन विभाग, निर्वाचन विभाग, परिवहन विभाग, गन्ना उद्योग विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पंचायती राज विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और ग्रामीण विभाग विभाग के ये पद भरे जायेंगे.
Posted By: Thakur Shaktilochan