Sarkari Naukri: बिहार में 2600 पदों पर सरकारी भर्ती अटकी, दोबारा लिए जाएंगे आवेदन

बिहार की बिजली कंपनियों में 2600 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. जिसके लिए करीब तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. लेकिन अब इसका पोर्टल बंद कर दिया गया है. जब दोबारा आवेदन के लिए पोर्टल खुलेगा तो नए सिरे से आवेदन करना होगा. जानिए क्या है पूरा मामला...

By Anand Shekhar | July 26, 2024 10:50 PM
an image

Sarkari Naukri: बिहार की बिजली कंपनियों में 2600 से अधिक पदों पर नियमित बहाली का मामला आरक्षण मसले के चलते अटक गया है. इन पदों के लिए 20 जून से 20 जुलाई तक आवेदन लिया जाना था, लेकिन 65 फीसदी आरक्षण की सीमा पर न्यायालय की रोक के बाद आवेदन प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया गया है. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन का लिंक भी हटा दिया गया है.

फिर से लिए जाएंगे आवेदन

कंपनी अधिकारियों के मुताबिक पुराने आरक्षण के हिसाब से आवेदन लिये जाने को लेकर फिर से ऑनलाइन पोर्टल खोला जायेगा. फिलहाल 2600 पदों के लिए लगभग तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. अधिकारी के मुताबिक दोबारा पोर्टल खुलने पर पुराने आवेदकों को पुन: आवेदन की जरूरत नहीं पड़ेगी. सिर्फ नये आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे.

इन पदों पर होनी है बहाली

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने पावर होल्डिंग सहित इसकी सहयोगी कंपनियों में तकनीकी व गैर तकनीकी पदों पर नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी किया है. इनमें सबसे 2000 पदों पर तकनीशियन ग्रेड थ्री, 300 पदों पर जूनियर अकाउंट्स क्लर्क, 150 पदों पर कॉरेस्पांडेस क्लर्क, 80 पदों पर स्टोर असिस्टेंट एवं 40-40 पदों पर सहायक व कनीय अभियंताओं की बहाली की जानी है.

Also Read: बक्सर के चौसा पावर प्लांट की पहली यूनिट का सफल ट्रायल, 660 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन

आवेदन को लेकर चार महीने में दो बार बढ़ी तिथि

इन पदों पर आवेदन को लेकर पिछले चार महीने में दो बार तिथि बढ़ायी जा चुकी है. कंपनी के मुताबिक तकनीशियन ग्रेड तीन पदों पर बहाली के लिए मैट्रिक व इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके साथ ही एनसीवीटी या एससीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में दो साल का आइटीआइ सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

Exit mobile version