Sarkari Naukri: बिहार में 10,000 से ज्यादा पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, 16 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

विभाग में एएसओ के 355, कानूनगो के 758, अमीन के 8244 और क्लर्क के 744 पदों पर आवेदन के लिए भर्ती प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई थी जो कल समाप्त हो रह. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2022 1:35 PM

बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (DLRS) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के तहत विभाग में बंदोबस्त पदाधिकारी (ASO), कानूनगो, अमीन और लिपिक के कुल 10,101 पदों पर भर्ती की जानी है. इसके लिए आवेदन ई अंतिम तिथि नजदीक आ गई है. अभ्यर्थी इसके लिए कल 16 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते है.

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

विभाग में एएसओ के 355, कानूनगो के 758, अमीन के 8244 और क्लर्क के 744 पदों पर आवेदन के लिए भर्ती प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई थी जो कल समाप्त हो रह. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द सरकार की आधिकारिक वेबसाइट online.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते है. इसके अतिरिक्त आवेदन और बहाली से जुड़ी हुई सारी जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कितना मिलेगा वेतन

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में एएसओ पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 59,000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. वहीं कानूनगो के पद पर नौकरी पाने वाले को 36,000, अमीन के लिए 31,000 और क्लर्क के लिए 25,000 रुपये वेतन निर्धारित किया गया है.

शैक्षणिक योगता

रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पदों के अनुकुल शैक्षणिक योगता होनी चाहिए. एएससओ के लिए सिविल इंजीनिरिंग की डिग्री एवं दो वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी है. वहीं अमीन के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और अमीन कोर्स का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. वहीं, कानूनगो के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ-साथ दो वर्ष का इसी क्षेत्र में कार्य अनुभव होना जरूरी है. क्लर्क पद के लिए सामान्य स्नातक डिग्री वालें भी आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: PU Student Union Election Live: मगध महिला कॉलेज में कुछ ही देर में शुरू होगा प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम
उम्र सीमा

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा भी निर्धारित की गयी है. इसके तहत एएसओ पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं कानूनगो एवं अमीन के लिए 18 से 37 वर्ष और क्लर्क पद के लिए 21 से 40 वर्ष के बीच उम्र होना अनिवार्य है. उम्मीदवार की आयु गणना 1 जनवरी 2022 की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version