18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरी का सबसे बड़ा मौका, इन विभागों में आएगी बंपर वैकेंसी…

Sarkari Naukri: बिहार में जल्द ही बंपर वैकेंसी आएगी. जानिए किन विभागों में किन पदों को भरा जाएगा. क्या चल रही विभाग की तैयारी...

Sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. सरकार कई विभागों में बहाली लाने की तैयारी में जुट चुकी है. हजारों पदों पर ये बहाली अलग-अलग विभागों में आएगी. कृषि विभाग में इस साल 1427 पदों पर बहाली होगी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी के 800 से अधिक पदों की बहाली प्रक्रिया अंतिम ही चरण में है. जबकि पंचायती राज विभाग में 15108 पदों पर वैकेंसी निकालने की तैयारी चल रही है. 800 पदों के लिए पशु चिकित्सक भी नियुक्त किए जाएंगे. वहीं बिहार पुलिस में भी बंपर वैकेंसी की तैयारी सरकार कर रही है.

कृषि विभाग में इस साल 1427 पदों पर होगी बहाली

कृषि विभाग में इस साल 1427 पदों पर बहाली होगी. इनमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी के 866 पदों पर बहाली की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. सहायक निदेशक समकक्ष अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के 155, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण के 19 पदों पर चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है. वहीं, सहायक निदेशक रसायन के 20 पदों और सहायक निदेशक उद्यान के चार पदों के लिए बीपीएससी को अधियाचना भेजी गयी है. जबकि सहायक निदेशक पौधा संरक्षण के 11 पदों की बहाली अंतिम चरण में है. निरीक्षक मापतौल के 34 पदों पर बहाली प्रक्रियाधीन है. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के 318 पदों के लिए परीक्षा ली जा चुकी है.

ALSO READ: Bihar News: पटना-गया-डोभी फोरलेन पर इस तारीख से दौड़ेंगी गाड़ियां, यह बाइपास भी हो गया है तैयार…

पंचायती राज विभाग में इन 15108 पदों पर होगी बहाली…

बिहार के पंचायती राज विभाग में भी बहाली की तैयारी चल रही है. 15108 पदों पर वैकेंसी आने वाली है. हाल में ही पंचायती राज मंत्री ने इसका ऐलान किया है. अगले साल होने वाले बिहार चुनाव से पहले ही ये बहाली प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. पंचायती राज विभाग निम्नवर्गीय लिपिक के 504 पदों पर बहाली करेगा. साथ ही पंचायत सचिव के 3552 पद, लेखापाल सह आइटी सहायक के 6570 पद, ग्राम कचहरी के 1504 पद और 2304 न्यायमित्रों के पदों पर भी नियुक्ति होगी. विभाग में डाटा इंट्री ऑपरेटर के 694 पदों पर भी बहाली होगी.

पशु चिकित्सक की वैकेंसी लाने का बन रहा रास्ता

बिहार में पशु चिकित्सकों की नियुक्ति का भी रास्ता साफ हो गया है. पशु चिकित्सक नियुक्ति नियमावली में संसोधन किया गया है. नियमावली फाइनल नहीं होने से बीते दो साल से इस पद पर नियमित नियुक्ति नहीं हो रही थी. अब इसका संसोधित ड्राफ्ट राज्य प्राधिकृत समिति को भेज दिया गया है. जल्द ही इसे हरी झंडी मिल सकती है. इसी साल इसे कैबिनेट में भेजा जा सकता है. और कैबिनेट से मुहर लगते ही नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा. करीब 800 से अधिक पशु चिकित्सकों की वैकेंसी आ सकती है. राज्य में 2090 पशु चिकित्सकों के स्वीकृत पद हैं. अभी 1250 पशु चिकित्सक कार्यरत है.

बिहार पुलिस में आएगी बंपर वैकेंसी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस में बड़े स्तर पर बहाली निकालने का आदेश दिया है. 78000 पुलिसकर्मियों की नियुक्ति का आदेश डीजीपी को मिला है. वहीं 21391 सिपाही बहाली भी शीघ्र पूर्ण होने को है. इसके बाद सिपाही व अन्य संवर्ग में रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें