Loading election data...

Sarkari Naukri in Bihar : 30 हजार से अधिक माध्यमिक शिक्षकों को 14 व 15 जुलाई को मिलेंगे नियोजन पत्र

Sarkari Naukri in Bihar : शिक्षा विभाग ने गुरुवार को माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन का संशोधित शेड्यूल जारी किया. इसके मुताबिक 30 हजार से अधिक माध्यमिक शिक्षकों को नगर निकायों में 14 जुलाई और जिला पर्षद में 15 जुलाई को नियोजन पत्र जारी कर दिये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2020 6:32 AM

पटना : शिक्षा विभाग ने गुरुवार को माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन का संशोधित शेड्यूल जारी किया. इसके मुताबिक 30 हजार से अधिक माध्यमिक शिक्षकों को नगर निकायों में 14 जुलाई और जिला पर्षद में 15 जुलाई को नियोजन पत्र जारी कर दिये जायेंगे.आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इन सभी शिक्षकों को पंचायतों में स्थित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में ही पदास्थापित किया जायेगा.

शिक्षा विभाग के उपसचिव अरशद फिरोज की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक इन शिक्षकों का नियोजन नवसृजित पदों पर किया जायेगा. अधिसूचना में साफ कर दिया गया है कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों पर छठे चरण के शिक्षकों के नियोजन की कार्रवाई प्रकाशित रिक्तियों के अधीन ही पूरी होगी.लॉकडाउन के कारण स्थगित हुई थी प्रक्रियाउल्लेखनीय है कि एक जून, 2019 को इन रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की गयी थी.

इसके बाद 24 मार्च को लॉकडाउन होने के बाद इसकी प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी थी. इस दौरान पहले शेड्यूल के मुताबिक आवेदन और कुछ अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं. शेष प्रक्रिया पूरी करने के लिए यह संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है. संशोधित शेड्यूल20 जून : मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन24 से 26 जून तक : चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों की जांच01 जुलाई : जिला पर्षद व शहरी निकाय की तरफ से मेधा सूची का अनुमोदन04 जुलाई तक : नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण 10 जुलाई : अनुमोदित मेधा सूची एवं रोस्टर से चयनित अभ्यर्थियों की सूची विद्यालय और विषयवार रिक्ति का एनआइसी वेबसाइट पर प्रकाशन– 10 जुलाई14 जुलाई : नगर निकाय में नियोजन पत्र जारी करना 15 जुलाई : जिला पर्षद में नियोजन पत्र जारी करना

Next Article

Exit mobile version