बिहार में सवा दो लाख से अधिक शिक्षकों का होगा नियोजन, जानें कब शुरू होगी 7वें चरण की शिक्षक भर्ती

शिक्षा विभाग की मंशा है कि सातवें चरण में छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर भर्ती की जायेगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सातवें चरण की शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को घोषित करने में बड़ी तकनीकी बाधा छठे चरण की प्रक्रिया का अभी तक चालू रहना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2022 5:30 AM

बिहार में सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत करीब सवा दो लाख शिक्षकों की भर्ती होगी. इसके लिए अगले महीने सितंबर के अंतिम सप्ताह से आवेदन लिये जायेंगे. छठे चरण की सभी खाली पदों को सातवें चरण में भरा जायेगा. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि छठे चरण की सभी रिक्तियां सातवें चरण में शामिल की जायेंगी. इसके अलावा पिछले कुछ सालों में रिक्त पद और सृजित पदों की गणना करके सातवें चरण में रिक्तियां जारी की जायेंगी.

तकनीकी बाधा आ रही सामने  

शिक्षा विभाग की मंशा है कि सातवें चरण में छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर भर्ती की जायेगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सातवें चरण की शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को घोषित करने में बड़ी तकनीकी बाधा छठे चरण की प्रक्रिया का अभी तक चालू रहना है. जब तक इस चरण में खाली रह रहे पदों का आंकड़ा पूरी तरह सामने नहीं आता है, तब तक सातवें चरण की नियोजन प्रक्रिया शुरू करने में तकनीकी बाधा सामने आ रही है. हालांकि विभाग ने सातवें चरण की नियोजन की तैयारियां शुरू कर दी है.

छठे चरण की तुलना में सातवें चरण में अधिक रिक्तियां

इस माह के अंत तक छठे चरण का शिक्षक नियोजन खत्म होने जा रहा है. जानकारों के मुताबिक इस बार छठे चरण की तुलना में सातवें चरण में शिक्षक रिक्तियां अधिक हो सकती हैं. छठे चरण में प्राथमिक और माध्यमिक मिला कर संयुक्त रूप से लगभग 1.23 लाख पद थे. इनमें प्राथमिक में 90700 रिक्तियां थीं. इनमें से करीब 44 हजार से अधिक पद रिक्त रह गये.

तीन-चौथाई पद खाली रहने की आशंका

जहां तक माध्यमिक शिक्षक नियोजन का सवाल है, 32714 पदों में से अभी तक केवल 1850 पद ही भरे जा सके हैं. जानकारों का कहना है कि माध्यमिक शिक्षक नियोजन की शेष रह गयी प्रक्रिया में इतने भी पद और भरे जाएं, इसकी संभावना कम ही बतायी जा रही है. इस तरह माध्यमिक के तीन-चौथाई पद खाली रहने की आशंका है. एक अनुमान के मुताबिक छठे चरण में 70 हजार से अधिक पद खाली रहने वाले हैं. यह सभी रिक्तियां सातवें चरण में जोड़ी जानी हैं.

Also Read: पटना के महावीर मंदिर में समारोहपूर्वक मनी तुलसी जयंती, पंडित भवनाथ झा ने किया कार्यक्रम का संचालन
छात्र-शिक्षक अनुपात में होगी बहाली

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा की नियोजन की प्रक्रिया में भी आमूल बदलाव किया जा रहा है. हालांकि इस संदर्भ में अभी जानकारी साझा करना उचित नहीं होगी. हमारी मंशा छात्र-शिक्षक अनुपात के क्रम में बहाली करने की है, ताकि स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं होने पाये.

Next Article

Exit mobile version