16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: बिहार में लेक्चरर भर्ती के लिए इंटरव्यू 7 दिसंबर से, बीपीएससी ने जारी किया शेड्यूल

बिहार लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर भर्ती 2016 परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू की तिथि घोषित कर दी है. बीपीएससी के नोटिस के अनुसार, अलग-अलग विषयों के लेक्चरर पद के लिए इंटरव्यू 7 दिसंबर से 16 दिसंबर 2021 तक होगा.

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर भर्ती 2016 परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू की तिथि घोषित कर दी है. बीपीएससी के नोटिस के अनुसार, अलग-अलग विषयों के लेक्चरर पद के लिए इंटरव्यू 7 दिसंबर से 16 दिसंबर 2021 तक होगा. लेक्चरर भर्ती 2016 की परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार बीपीएससी की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.

अधिसूचना के अनुसार 7 दिसंबर 2021 को हिंदी विषय के इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. आखिरी में सामाजिक विज्ञान के लिए 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक इंटरव्यू होंगे. इंटरव्यू का आयोजन विषयों के हिसाब से 2 पालियों में होगा. पहली पाली सुबह 10.30 बजे से और दूसरी पाली 2.30 बजे से शुरू होंगे.

बीपीएससी लेक्चरर भर्ती 2016 के इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड एक सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकेंगे. लेक्चरर भर्ती इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड डाक के जरिए घर पर नहीं भेजे जाएंगे.

मालूम हो कि वेबसाइट पर ही आवेदन पत्र का सार प्रपत्र-1 और परीक्षावार मिले कुल अंक और प्रतिशत आदि की जानकारी के लिए आवेदन का प्रारूप भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. इसे भरकर अभ्यर्थी को अपने साथ इंटरव्यू के दिन लाना होगा. इंटरव्यू के दिन अभ्यर्थी को अपने साथ ओरिजिनल दस्तावेज और उनके दो दो स्वप्रमाणित छायाप्रति भी साथ लानी होगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें