Sarkari Naukri : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले तीन लाख पदों पर भर्ती की तैयारी, इन विभागों में होगा बहाली

Sarkari Naukri: बिहार के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए राज्य सरकार तैयारी कर रही है. विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के विभिन्न विभागों में करीब तीन लाख पदों पर भर्ती की तैयारी है. सबसे अधिक बहाली पुलिस और शिक्षा विभाग में होगी.

By Anand Shekhar | October 11, 2024 8:58 PM
an image

Sarkari Naukri : बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार 3 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रही है. ये भर्तियां अगले 6 महीने के अंदर विभिन्न विभागों में जारी की जाएंगी, जिसमें सबसे बड़ी भर्ती शिक्षा और पुलिस विभाग में होगी.

शिक्षा विभाग में 1.50 लाख टीचर्स की बहाली

शिक्षा विभाग में टीआरई-4 के तहत 1 लाख 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच अधिसूचना जारी होने की संभावना है. इसमें प्रिंसिपल, सेकेंडरी टीचर, प्राइमरी टीचर, टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी और कंप्यूटर टीचर के पद शामिल होंगे. इससे राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

पुलिस विभाग में 1.22 लाख पदों पर बहाली

पुलिस विभाग में खाली पड़े 1 लाख 22 हजार से ज्यादा पदों पर जल्द ही भर्ती शुरू होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस बल की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया था. इस दौरान सीएम ने कहा था कि बिहार में कुल 2 लाख 29 हजार पुलिस पद स्वीकृत हैं, जिनमें से अब तक 1,06,436 पुलिसकर्मी ही कार्यरत हैं. बाकी पदों पर भर्ती पूरी कर राज्य की कानून व्यवस्था को मजबूत करने का लक्ष्य है.

स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार पदों पर भर्ती

स्वास्थ्य विभाग जल्द ही 45 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती भी करेगा. इसमें डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन के पद शामिल होंगे. इस भर्ती के लिए अधिसूचना इसी महीने अक्टूबर 2024 में जारी होने की उम्मीद है. बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने भी एक कार्यक्रम में इस बात की जानकारी दी थी.

इसे भी पढ़ें: Bihar News : महानवमी पर डबल मर्डर से सनसनी, जहानाबाद में दो तांत्रिकों की गोली मारकर हत्या

पंचायती राज विभाग में भी भर्ती

बिहार के पंचायती राज विभाग में भी 15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके तहत विभाग में निम्नवर्गीय लिपिक, पंचायत सचिव, लेखापाल सह आइटी सहायक, ग्राम कचहरी और 2304 के साथ ही डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर भी बहाली होगी. बीते दिनों विभाग के मंत्री ने भी कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इन सभी पदों पर बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

अन्य विभागों में भी बंपर वैकेंसी

इसके अलावा बिजली कंपनियों, कृषि विभाग, और योजना एवं विकास विभाग में भी हजारों पदों पर भर्ती की जाएगी.

इस वीडियो को भी देखें: Asean सम्मेलन में पीएम मोदी ने रखी भारत की बात

Exit mobile version