फुलवारीशरीफ. पंचायत भवन मसाढ़ी में सरपंच ने लगाया ताला, छात्र-छात्राओं का हंगामा

गौरीचक थाना अंतर्गत मसाढ़ी पंचायत के पंचायत भवन में चल रहे तीन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उस वक्त हंगामा करना शुरू कर दिया, जब स्कूल में ताला लगा देखा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 1:06 AM

फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना अंतर्गत मसाढ़ी पंचायत के पंचायत भवन में चल रहे तीन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उस वक्त हंगामा करना शुरू कर दिया, जब स्कूल में ताला लगा देखा. गांववालों को जानकारी मिली कि सरपंच ने पंचायत भवन में ताला लगा दिया है. करीब दो घंटे तक वहां छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया. मुखिया और थाने के हस्तक्षेप के बाद ताला खोला गया. जानकारी के मुताबिक गौरीचक थाना अंतर्गत फतुहा प्रखंड के मसाढ़ी पंचायत भवन में उच्च माध्यमिक विद्यालय मसाढ़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसाढ़ी और झुग्गी झोपड़ी प्राथमिक विद्यालय मसाढ़ी के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई चल रही है. पहले जिस भवन में स्कूल चल रहा था, वह जर्जर हो गया. 8 जुलाई को वहां भवन का प्लास्टर गिरने से चार बच्चे घायल हो गए थे. इसके अलावा कई बार वहां प्लास्टर गिर रहा था, जिसके बाद वहां बच्चे पढ़ने जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद तीनों विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए सैदनपुर में जगह चिन्हित किया गया. गांव वालों ने इतनी दूर बच्चों को भेजने से इंकार कर दिया. इसके बाद पंचायत भवन मसाढ़ी में तीनों विद्यालय के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई कराने की मांग उठी. इन तीनों विद्यालय के जर्जर भवन के निर्माण कार्य के लिए 49 लाख रुपए की राशि का टेंडर हो चुका है. गांव वालों ने बताया कि सरपंच ने आकर पंचायत भवन में ताला लगा दिया था जिसके बाद हंगामा हुआ. लोगों ने बताया कि पंचायत भवन खाली था इसलिए यहां बच्चों के पढ़ने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी, लेकिन सरपंच इसमें अड़ंगा डाल रहे हैं और ताला लगा दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version