Sasaram Firing: पटना. रोहतास जिले के यातायात डीएसपी आदिल बेलाल के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. सासाराम गोलीकांड की जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंप दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने इस घटना में बड़ा फैसला लेते हुए मामले की जांच सीआईडी से कराने की घोषणा की है. साथ ही DSP आदिल बेलाल को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय पटना में योगदान देने का आदेश दिया है. डीएसपी बेलाल पर आरोप है कि डीएसपी ने 29 दिसंबर को जन्मदिन की पार्टी मना रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है.
युवक के साथ झड़प के दौरान हुई फायरिंग
आरोप है कि जन्मदिन की पार्टी कर रहे कुछ युवकों और ट्रैफिक डीएसपी मो आदिल बेलाल के साथ हुई झड़प में डीएसपी ने फायरिंग कर दी. इसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए. सासाराम के शिवसागर थाना क्षेत्र में हुए बादल सिंह हत्याकांड के बाद से लगातार आरोपी DSP आदिल बेलाल के खिलाफ उच्च स्तरीय जाँच की मांग चल रही है. इसी क्रम में अब सासाराम गोलीकांड की जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा गया है.
नीतीश सरकार के मंत्री ने कहा ‘कातिल’
बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने मृतक बादल सिंह के गांव सिलारी पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने डीएसपी आदिल बेलाल को ‘कातिल’ करार दिया. उन्होंने कहा, एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस तरह की हरकत अक्षम्य है. दोषी को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी, यहां तक कि फांसी भी हो सकती है. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए डीएसपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Also Read:सासाराम गोलीकांड पर भड़के नीतीश के मंत्री, बोले नीरज बबलू- पागल DSP को हर हाल में होगी फांसी