बिहार के सासाराम में ट्रैफिक डीएसपी ने गोली मारकर ली युवक की जान? एसपी ने बतायी आधी रात की कहानी

Sasaram News: बिहार के सासाराम में ट्रैफिक डीएसपी पर एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगा है. जानिए आधी रात को क्या हुआ था.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 28, 2024 11:43 AM
an image

रोहतास के सासाराम नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और कुछ लोगों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो युवक जख्मी हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. युवक को गोली मारने का आरोप ट्रैफिक डीएसपी पर लगा है जो अपने बॉडीगार्ड के साथ वहां मौजूद थे. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है जबकि इस घटना पर रोहतास के एसपी का बयान भी सामने आ गया है. उन्होंने बताया कि कुछ पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. वहीं घटना की जांच चल रही है और ट्रैफिक डीएसपी की भूमिका भी जांच के दायरे में है.

गोली लगने से युवक की मौत

सासाराम में गोली लगने से शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी के अशोक कुमार सिंह के पुत्र राणा ओम प्रकाश उर्फ़ बादल की मौत हो गयी जबकि दो युवक अतुल और विनोद का अस्पताल में इलाज चल रहा है. चर्चा है कि एक जन्मदिन पार्टी में ट्रैफिक डीएसपी अपने बॉडीगार्ड के साथ मौजूद थे और वहीं विवाद हुआ जो हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी पर गोली चलाने की बात लोगों के बीच चर्चा में है. वहीं रोहतास के एसपी का बयान अब इस मामले में सामने आया है.

ALSO READ: बिहार के सासाराम में बर्थडे पार्टी में झड़प के बीच चली गोली, एक युवक की मौत, दो लोग जख्मी

घटना को लेकर एसपी का आया बयान

रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात को करीब 10 बजकर 45 मिनट के आसपास पर पुलिस और कुछ लोगों के बीच झड़प हुई है. इस दौरान गोलीबारी हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गयी और एक युवक जख्मी है. कुछ पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. मृतक के परिजनों के सामने ही घटनास्थल की तलाशी ली गयी और मौके पर से मौजूद साक्ष्यों को जब्त किया गया है. दोनों तरफ से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-28-at-11.06.18-AM.mp4
रोहतास एसपी

ट्रैफिक डीएसपी की भूमिका पर क्या बोले एसपी?

घटना में ट्रैफिक डीएसपी की भूमिका पर एसपी ने कहा कि घटना के समय ट्रैफिक डीएसपी और उनका बॉडीगार्ड भी घटनास्थल पर मौजूद था, ये बात सही है. लेकिन वहां 20 से अधिक लोग मौजूद थे. 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई है जिसका सत्यापन किया जा रहा है कि वो किनकी बाइक है. पूछताछ के बाद घटना की वजह सामने आएगी. सड़क पर और घटनास्थल पर क्या हुआ ये उसी से पता चल सकेगा. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जाएगा.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-28-at-11.05.51-AM.mp4
रोहतास एसपी

सड़क से शुरू हुआ था विवाद- बोले एसपी

पत्रकारों ने जब एसपी से पूछा कि मामला घर के अंदर हुआ है तो उन्होंने कहा कि विवाद सड़क पर से ही शुरू हुआ था.
वो किस हालात में शुरू हुआ उसे लेकर ट्रैफिक डीएसपी या किसी जख्मी पुलिसकर्मी से हमने अभी नहीं पूछा है. सबूतों को जमा किया जा रहा है उसके बाद ही इसपर कुछ बताया जा सकेगा.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-28-at-11.05.16-AM.mp4
रोहतास एसपी

(सासाराम से डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

Exit mobile version