मनमाना शुल्क वसूली के खिलाफ छात्रों का सत्याग्रह

पटना सिटी. चौकशिकारपुर स्थित रामेश्वर दास पन्ना लाल महिला महाविद्यालय में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की ओर से विद्यार्थियों के आर्थिक शोषण के खिलाफ सत्याग्रह किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 12:47 AM

पटना सिटी. चौकशिकारपुर स्थित रामेश्वर दास पन्ना लाल महिला महाविद्यालय में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की ओर से विद्यार्थियों के आर्थिक शोषण के खिलाफ सत्याग्रह किया गया. आंदोलन में शामिल छात्राएं सरकार के संकल्प के अनुसार छात्राओं को पीजी तक निशुल्क शिक्षा देने, लोकतांत्रिक अधिकार देने, दमन बंद करने और मनमाना राशि वसूलने समेत अन्य मांगों को उठाया. सत्याग्रह की अध्यक्षता रितिका कुमारी ने की. आयोजन में एआइएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि कॉलेज में छात्राओं से हर सेमेस्टर में विविध मद में हजारों रुपये वसूले जाते हैं. विरोध करने पर प्रताड़ित किया जाता है. सत्याग्रह के दौरान कॉलेज प्रशासन व सुरक्षा प्रहरी से बहस हुई. सत्याग्रह को पार्षद मो फैजूर रहमान, पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, प्रतिनिधि रौशन मेहता, राजद नेता मुन्ना जायसवाल, सीपीआइ के देवरत्न प्रसाद, शंभु शरण प्रसाद, रघु यादव समेत अन्य ने विद्यार्थियों की मांग को जायज बताते हुए सरकार के आदेश का अनुपालन करने की मांग रखी. सत्याग्रह के उपरांत कॉलेज प्राचार्या प्रो डॉ पूनम से एक शिष्टमंडल मिला और मांगों का ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल में जन प्रतिनिधियों के अलावा एआइएसएफ के पूर्व महासचिव विश्वजीत कुमार, एलिजा कुमारी, रितिका कुमारी, अनन्या कुमारी शामिल थीं. प्राचार्या ने मामले में शिष्टमंडल सार्थक पहल की बात कही. सत्याग्रह में तनु कुमारी, आरती कुमारी, राधा कुमारी, बेबी कुमारी, खुशबू कुमारी फूल कुमारी, मोनी मेहता, सोनम कुमारी समेत अन्य छात्राएं थीं. इस दौरान 25 जुलाई को विधानसभा मार्च का फैसला लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version