जयंती पर याद किये गये स्व सत्येंद्र नारायण सिन्हा पटना. पूर्व मुख्यमंत्री स्व सत्येंद्र नारायण सिन्हा की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन पटना स्थित श्रीकृष्णापुरी के स्व सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क में किया गया था. वहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने स्व सत्येंद्र नारायण सिन्हा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है