सत्येंद्र कुशवाहा की विचारधारा को जीवन में उतरने की जरूरत
विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि सत्येंद्र कुशवाहा ने भाजपा के विभिन्न पदों पर कार्य कर अपनी पहचान बनायी.
स्व सत्येंद्र कुशवाहा का सातवां स्मृति दिवस समारोह मना, नंदकिशोर हुए शामिल संवाददाता, पटना विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि सत्येंद्र कुशवाहा ने भाजपा के विभिन्न पदों पर कार्य कर अपनी पहचान बनायी. उन्होंने अपने परिश्रम और कर्तव्य निष्ठा के बल पर एक ऊंचाई हासिल की थी. विधान पार्षद और यूपी के सह चुनाव प्रभारी रहे स्व कुशवाहा की विचारधारा भारत माता के प्रति समर्पित थी. आज उनकी विचारधारा को जीवन में उतरने की जरूरत है. वे शनिवार को सत्येंद्र कुशवाहा विचार मंच के तत्वावधान में विद्यापति भवन में स्वर्गीय कुशवाहा की सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित ‘ सार्वजनिक जीवन में युवाओं की भागीदारी’ विषयक परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे. मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सत्येंद्र कुशवाहा के पुत्र विनीत कुशवाहा को पार्टी के मुख्य धारा से जोड़ने की बात कहते हुए सत्येंद्र कुशवाहा की विचारधारा को आगे बढ़ने पर बल दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येंद्र कुशवाहा विचार मंच के अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने की. मौके पर मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव,सांसद रवि शंकर प्रसाद ,विधायक अरुण कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया, मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, संतोष मेहता, रूप नारायण मेहता, स्व सत्येंद्र कुशवाहा की पत्नी सुलेखा देवी, पिंकी कुशवाहा, विनोद कुमार भी अपने विचार व्यक्त किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है