घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं अब अपने बैंक खाते का शाखा ट्रांसफर, ब्रांच जाने की नहीं पड़ेगी जरुरत, जानें पूरी प्रक्रिया

कोरोना संकट के बीच एसबीआइ ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. ग्राहकों को बचत खाते को बैंक की एक शाखा से दूसरी शाखा में ट्रांसफर कराने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गयी है. इससे ग्राहकों को ब्रांच जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. घर बैठे ऑनलाइन ही ब्रांच टू ब्रांच ट्रांसफर करा सकते हैं. दरअसल, यह काम पहले भी होता था मगर, बिना ब्रांच गये मुमकिन नहीं था. अभी बैंक वर्किंग आवर घटा दिया गया है. केवल नकद लेन-देन से जुड़े कामों पर फोकस है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2021 8:41 AM

कोरोना संकट के बीच एसबीआइ ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. ग्राहकों को बचत खाते को बैंक की एक शाखा से दूसरी शाखा में ट्रांसफर कराने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गयी है. इससे ग्राहकों को ब्रांच जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. घर बैठे ऑनलाइन ही ब्रांच टू ब्रांच ट्रांसफर करा सकते हैं. दरअसल, यह काम पहले भी होता था मगर, बिना ब्रांच गये मुमकिन नहीं था. अभी बैंक वर्किंग आवर घटा दिया गया है. केवल नकद लेन-देन से जुड़े कामों पर फोकस है.

योनो एसबीआइ व योनो लाइट के जरिये भी खाता ट्रांसफर

ऑनलाइन एसबीआइ के अलावा कोई ग्राहक चाहे, तो योनो एसबीआइ व योनो लाइट बैंकिंग मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये भी खाते को ट्रांसफर कर सकता है. इसके लिए ध्यान देना यह जरूरी है कि ऑनलाइन प्रक्रिया तभी पूरी होगी, जब मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा.

एसबीआइ के ग्राहक अब डाक केवाइसी के लिए भी सुविधा

जिन खाताधारकों को केवाइसी में दिक्कत आ रही और इसके चलते उनके खाते 31 मई तक फ्रीज होने की आशंका बनी है, उन्हें भी बैंक ने राहत दी है. वह अब डाक या मेल के जरिये केवाइसी दस्तावेज जमा करा सकता है. हालांकि केवाइसी अपडेट नहीं होने के कारण 31 मई तक ग्राहकों के खातों को आंशिक रूप से बंद नहीं करने का भी निर्देश है. घर बैठे ऑनलाइन अपने बैंक खाते का शाखा ट्रांसफर कर सकते है तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Also Read: डॉ. प्रभात के निधन से शोक में डूबा बिहार, किसी ने स्वभाव तो किसी ने सहयोग को किया याद, जानिए कैसे रहे आम लोगों से उनके रिश्ते
ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन ट्रांसफर

– एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट www.onlinesbi.com पर लॉगिन करना होगा.

-पर्सनल बैंकिंग पर क्लिक करने के बाद यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करने करें.

– टॉप मेन्यू में लिखे इ-सर्विसेज पर क्लिक करें

– अब ट्रांसफर ऑफ सेविंग अकांउट में जाये.

– जिस अकाउंट को ट्रांसफर करना है, उसको सेलेक्ट करें.

– केवल एक बैंक खाता है, तो वह अपने आप सेलेक्ट हो जायेगा.

– मौजूदा ब्रांच कोड और नये ब्रांच कोड के साथ खाता ट्रांसफर डिटेल को वेरीफाई कर लें.

– फिर कंफर्म पर क्लिक करें.

– कंफर्म पर क्लिक करते रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा.

– ओटीपी को डालें और दोबारा कंफर्म पर क्लिक करें.

– मोबाइल पर मैसेज आयेगा, जिसमें लिखा होगा ब्रांच ट्रांसफर रिक्वेस्ट को सफलतापूर्वक रजिस्टर कर लिया गया है.

– अब खाता एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर हो जायेगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version