संवाददाता, पटना
चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) पटना में एससी/एसटी प्रकोष्ठ का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो फैजान मुस्तफा ने कहा कि स्टूडेंट्स शैक्षणिक तनाव न लें. शैक्षणिक तनाव के कारण आत्महत्या सही नहीं है. शैक्षणिक तनाव से आत्महत्या चिंता का विषय है. स्टूडेंट्स क्षमता के अनुसार पढ़ाई कर सकते हैं. प्रो मुस्तफा ने एससी/एसटी समुदायों द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों को उजागर करते हुए कानूनों को मजबूत और प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. मुख्य अतिथि डॉ गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि स्टूडेंट्स को आत्मविश्वास रखना होगा. डॉ भीमराव आंबेडकर के विचारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक समानता प्राप्त करना संभव है, लेकिन वास्तविक सामाजिक-आर्थिक समानता अब भी एक चुनौती बनी हुई है. मौके पर प्रकोष्ठ के संकाय संयोजक निधि कुमारी एवं अभिषेक कुमार सहित सभी शिक्षक, गैर-शिक्षण कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे.एससी/एसटी प्रकोष्ठ के उद्देश्य
प्रो फैजान मुस्तफा ने बताया कि इस प्रकोष्ठ का उद्देश्य एससी/एसटी समुदायों द्वारा सामना की जाने वाली सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों का समाधान करना है. यह यूजीसी की दिशा-निर्देशों को लागू करने, छात्रवृत्ति के बारे में जागरूकता बढ़ाने, परामर्श सेवाएं प्रदान करने और विश्वविद्यालय परिसर में समावेशिता को बढ़ावा देने का कार्य करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है