40 रुपये महीने में सामान्य और 20 रुपये में पढ़ेंगे एससी-एसटी कोटे के बच्चे

सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) का शुल्क तय हो गया है. अब मात्र 40 रुपये प्रति माह की फीस पर सरकारी आइटीआइ में सामान्य कोटि के तथा एससी-एसटी कोटे के बच्चों को 20 रुपये महीने देने होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 12:40 AM

पटना. राज्यभर के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) का शुल्क तय हो गया है. अब मात्र 40 रुपये प्रति माह की फीस पर सरकारी आइटीआइ में सामान्य कोटि के तथा एससी-एसटी कोटे के बच्चों को 20 रुपये महीने देने होंगे. श्रम संसाधन विभाग ने परीक्षा शुल्क से लेकर पंजीयन शुल्क तक तय कर दिया है. अधिसूचना के अनुसार नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) से मान्यता प्राप्त संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को पंजीयन शुल्क के तौर पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. यानी उनसे कोई राशि नहीं ली जायेगी. लेकिन, स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एससीवीटी) से मान्यता प्राप्त सरकारी आइटीआइ में पढ़ने वाले सामान्य श्रेणी के छात्रों को पंजीयन शुल्क के तौर पर सौ रुपए देने होंगे. वहीं, एससी-एसटी के छात्रों को मात्र 50 रुपए ही देने होंगे. साथ ही,विभाग ने अवधान राशि (कौशन मनी) भी तय कर दिया है. इसके तहत सामान्य श्रेणी के साथ ही एससी-एसटी कोटि के छात्रों को पांच सौ रुपए देने होंगे. प्रशिक्षण शुल्क सामान्य श्रेणी के छात्रों को 40 रुपए प्रति माह देने होंगे. यह होगा परीक्षा शुल्क : विभाग ने परीक्षा शुल्क तय कर दिया है.एससीवीटी से मान्यता प्राप्त आइटीआइ में व्यवहारिक व सैद्धांतिक परीक्षा शुल्क के तौर पर दो सौ रुपए देने होंगे. एससी-एसटी के छात्रों को भी दो सौ रुपए ही देने होंगे. जबकि एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त आइटीआइ में व्यवहारिक परीक्षा शुल्क के रूप में सभी कोटि के छात्रों को 200 रुपए देना होगा. लेकिन सैद्धांतिक परीक्षा शुल्क के तौर पर छात्रों को 213 रुपए देने होंगे. इस राशि पर जीएसटी अलग से देना होगा. विभाग ने स्पष्ट किया है कि सैद्धांतिक परीक्षा शुल्क में कमी-वृद्धि हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version