उचक्कों ने महिला से 50 हजार रुपये झपटे

patna news:नौबतपुर. सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने नौबतपुर के रुस्तमगंज निवासी राजेश्वर चौधरी की पत्नी विनीता देवी से 50 हजार रुपयों से भरा झोला झपट कर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 11:51 PM

नौबतपुर. सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने नौबतपुर के रुस्तमगंज निवासी राजेश्वर चौधरी की पत्नी विनीता देवी से 50 हजार रुपयों से भरा झोला झपट कर फरार हो गये. जबकि सुबह से शाम तक पुलिस बाजार में रहती है. पीड़िता ने बताया कि वह नगवा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार रुपया निकाल बैग में रख ऑटो से नगवा से नौबतपुर आयी. जहां पड़ाव पर उतरने के बाद पति के साथ बाइक से घर रुस्तमगंज जाने के लिए निकली. सोन नहर सूर्य मंदिर के पास रिंग रोड पर पहुंची ही थी की उसी बीच पीछे से ओवरटेक करते हुए एक बाइक आयी और उस पर पीछे बैठे बदमाश ने हाथ से झोला झपट लिया. इस क्रम में महिला सड़क पर गिर मामूली रूप से जख्मी हो गयी. बैग में पचास हजार रुपया के अलावा मोबाइल, चश्मा आदि था. घटना बाद बदमाश मोबाइल को स्नेही टोला के पास फेंक दिया. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस संबंध में पीड़िता ने थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने बताया कि छिनतई की सूचना पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उचक्कों की तलाशा की जा रही है.बाइक सवार बदमाशों ने झपटा मोबाइल पटना सिटी. बाइक सवार झपटमारों ने स्कूटी सवार से मोबइल झपट कर फरार हो गये हैं. घटना चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट के समीप जेपी गंगा पथ पर हुई. पीड़ित की ओर से थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. चौक के मंगल तालाब बाग मालू खां मुहल्ला निवासी मो नौशाद अख्तर ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह तीन बजे गांधी मैदान से पटना सिटी घर आ रहे थे. जेपी गंगा पथ में कंगन घाट पहुंचने से पहले पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आये और बाइक पर बैठा युवक शर्ट के पॉकेट से मोबाइल झपट कर फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version