इंडिया गठबंधन का एजेंडा सेट करेंगे घोटालेबाजः मंगल
स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी होने का गुमान रखने वाली कांग्रेस भ्रष्टाचारियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखती है.
पटना. स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी होने का गुमान रखने वाली कांग्रेस भ्रष्टाचारियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखती है. इनके हिसाब से गठबंधन का एजेंडा सेट करती है. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के दिन एक जून को इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलायी गयी है. इसे लेकर स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि बैठक उस दिन रखी गयी है, जिन दिन आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत का आखिरी दिन है. केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने एक जून तक की ही अंतरिम जमानत दी है और दो जून को सरेंडर करना होगा.दरअसल, कांग्रेस इन भ्रष्टाचारियों की सुविधा के अनुरूप अपने गठबंधन की नीति और रणनीति सेट करती है. कहा कि कांग्रेस समेत उनके गठबंधन के कई अन्य सहयोगी भी कई घोटाला कर चुके हैैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है