कैंपस : एससीइआरटी : 16 को होगा बाल विज्ञान मेले का आयोजन

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) की ओर से जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेले का आयोजन बिक्रम स्थित डायट केंद्र में 16 नवंबर को किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 7:06 PM

संवाददाता, पटना

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) की ओर से जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेले का आयोजन बिक्रम स्थित डायट केंद्र में 16 नवंबर को किया जायेगा. इस मेले में कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चे प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग योजना के तहत प्रोजेक्ट तैयार करेंगे. एसीइआरटी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रधानाध्यापकों को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि इससे पहले यह कार्यक्रम एक से 10 नवंबर तक प्रखंड स्तर पर आयोजित होगा. प्रखंड स्तर पर होने वाले बाल विज्ञान मेले में विज्ञान व गणित के प्रोजेक्ट के साथ कक्षा छह से आठवीं के विद्यार्थी व विज्ञान के एक शिक्षक शामिल होंगे. चयन समिति में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी व शिक्षाविद शामिल होंगे. प्रखंड स्तर पर चयनित होने के बाद मॉडल को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले बाल विज्ञान मेले में शामिल किया जायेगा.

प्रदर्शनी में शामिल किये गये पर्यावरण संंबंधित प्रोजेक्ट बेस्ड मॉडल

एससीइआरटी ने कहा है कि बाल विज्ञान मेले में पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को समझने के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड मॉडल प्रस्तुत किये जायेंगे. इसमें जल संरक्षण, जैव विविधता, फसल उत्पादन, जलवायु परिवर्तन आदि प्रोजेक्ट होंगे. जिला स्तरीय प्रदर्शनी मेले में होने वाले व्यय को जिले में स्थित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) द्वारा समग्र शिक्षा प्रोग्राम और एक्टिविटी में पीएबी द्वारा भुगतान किया जायेगा. जिन जिलों में डायट नहीं है, वहां जिले के किसी चयनित विद्यालय में मेला आयोजित किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version