Loading election data...

Bihar School : बिहार के स्कूलों में 18 सितंबर से अर्धवार्षिक परीक्षा, जितिया के दिन भी होगा एग्जाम, देखें शेड्यूल

Bihar School : बिहार के सरकारी स्कूलों कक्षा एक से लेकर आठवीं तक में होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया. यह परीक्षा 18 सितंबर से 26 सितंबर तक दो पालियों में होगी.

By Anand Shekhar | September 15, 2024 6:14 PM
an image

Bihar School : बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ वीं तक की परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल घोषित कर दिया है. परीक्षा 18 अप्रैल से प्रारंभ होगी. खास बात यह कि 25 सितंबर को जितिया पर्व के दिन भी परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऐसे में शिक्षकों को इस दिन स्कूल आना पड़ेगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेशित किया है कि वह परीक्षा के दौरान प्रत्येक बेंच पर केवल दो ही विद्यार्थी बैठने चाहिए. साथ ही परीक्षा अवधि के दौरान निर्धारित तिथि पर मध्याह्न भोजन भी दिया जायेगा.

जिस दिन परीक्षा नहीं, उस दिन स्कूल नहीं

माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों जैसे ब्लॉक अधिकारी और बीपीएमयू से इस परीक्षा की मॉनिटरिंग करवाएं. खास बात यह होगी कि जिस दिन विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं होगी, उस दिन वे घर पर ही रहकर आगामी परीक्षा की तैयारी करेंगे.

Bihar school : बिहार के स्कूलों में 18 सितंबर से अर्धवार्षिक परीक्षा, जितिया के दिन भी होगा एग्जाम, देखें शेड्यूल 3

दो पालियों में होगी परीक्षा

जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. 18 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षा लगातार 26 सितंबर तक होगा. 18 सितंबर को पहले दिन कक्षा तीन और आठ वीं के लिए पहली पारी में क्रमश: पर्यावरण अध्ययन और सामाजिक विज्ञान की होगी. जबकि दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ वीं तक के लिए विज्ञान की परीक्षा होगी. कक्षा एक और दो की परीक्षा मौखिक होगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: दस्तावेज तैयार करने में आ रही है परेशानी, जानिए खानापूरी से लेकर अंतिम प्रकाशन तक की अहम तारीखें

मदरसों के विद्यालयों में रविवार को कक्षा एक और दो की परीक्षा

मकतब और मदरसों के विद्यालयों में कक्षा एक और दो की परीक्षा रविवार को रखी गयी है. यह परीक्षा हिंदी, उर्दू और सह शैक्षिक गतिविधियों की मौखिक रूप में ही होगी. खास बात यह है कि मकतब और मदरसा विद्यालयों को छोड़ कर अन्य सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक और दो की परीक्षा 20 सितंबर, 25 और 26 सितंबर को रखी गयी है. शेष कक्षाओं की समय सारणी भी साझा की गयी है. जानकारी के अनुसार इससे पहले इन कक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था. उसमें कुछ विसंगतियों के चलते यह संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार लैंड सर्वे में घूस लेने वाला हेड कलर्क सस्पेंड

Exit mobile version