21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 करोड़ से अधिक की योजना की होगी मॉनीटरिंग

केंद्र सरकार के तर्ज पर राज्य सरकार भी पीएमजी पोर्टल के माध्यम से निगरानी और मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है.

स्टेट पीएमजी पोर्टल पर हर विभाग की दो महत्वपूर्णं योजनाओं को अपलोड करने का निर्देश

संवाददाता,पटना

केंद्र सरकार के तर्ज पर राज्य सरकार भी पीएमजी पोर्टल के माध्यम से निगरानी और मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है.राज्य सरकार ने 50 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के निगरानी, मूल्यांकन,पूर्णता और किसी अन्तर विभागीय मुद्दों के समाधान के लिए स्टेट पीएमजी पोर्टल का निर्माण किया है.इस पोर्टल पर विभाग की कम से कम दो महत्वपूर्णं योजनाओं को ऑनबोर्ड करने का निर्देश सरकार की ओर से दिया गया है. इसके लिए नामित नोडल योजना एवं विकास विभाग के के प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार ने सभी विभागों सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव,प्रधान सचिव और सचिव को विभाग की कम- से- कम दो महत्वपूर्णं योजनाओं को इस पोर्टल पर ऑनबोर्ड करने के लिए पत्र लिखा है.

पोर्टल के संबंध में शीघ्र ही आयोजित किया जायेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

राज्य स्तर की परियोजनाओं के समय पर क्रियान्वयन के लिए विभागों और जिलों से समन्वय के लिए इस पोर्टल पर 38 जिलों एवं 39 संबंधित विभागों को फिलहाल एक टेस्ट पोर्टल पर ऑनबोर्ड किया गया है. नोडल विभाग ने टेस्ट पोर्टल का यूआरएल URL:- https://uat-pmg.dpiit.gov.in जारी किया है.टेस्ट पोर्टल पर योजना को ऑनबोर्ड करने का उद्देश्य पोर्टल में सुधार के लिए फीडबैक लेना है. पोर्टल पर काम करने में किसी प्रकार कोई समस्या नहीं हो इसके लिए शीघ्र ही एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें