कैंपस : रोटरी क्लब ऑफ पटना की ओर से 40 गरीब मेधावी छात्रों को दी गयी छात्रवृत्ति की राशि
रोटरी क्लब ऑफ पटना के द्वारा होटल चाणक्य के प्रांगण में 20 से अधिक सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों के 40 गरीब मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति की सहायता राशि दी गयी
संवाददाता, पटना रोटरी क्लब ऑफ पटना के द्वारा होटल चाणक्य के प्रांगण में 20 से अधिक सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों के 40 गरीब मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति की सहायता राशि दी गयी. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने अपने संबोधन में रोटरी पटना के कार्यों की प्रशंसा की. रोटरी क्लब ऑफ पटना के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि रोटरी पटना के सदस्यों व एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कोचर के सहयोग से प्रतिवर्ष मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति की सहायता राशि प्रदान की जाती है. मौके पर पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल,अभय सिंह, रमेश चंद्र, सुधीर गुप्ता, अनुज राज, मिथिलेश मंडल, अरविंद कुमार, अंतरा मित्रा आदि मौजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापन रश्मि मंडल ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है