छात्रवृति योजना की राशि हर माह बढ़कर मिलेगी

राज्यभर के श्रमिकों के बच्चों को श्रम संसाधन विभाग की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा. आने वाले दिनों में छात्रवृत्ति की राशि में वृद्धि की जायेगी और वार्षिक की जगह मासिक मिले, इसको लेकर विभाग जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव भेजेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 1:22 AM

, विभाग जल्द ही कैबिनेट भेजेगा प्रस्ताव : संतोष सिंह

– श्रम मंत्री ने 2840 छात्र- छात्राओं के बीच एक करोड़ रुपये छात्रवृति के रूप में डीबीटी के माध्यम से भेजा

संवाददाता, पटना

राज्यभर के श्रमिकों के बच्चों को श्रम संसाधन विभाग की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा. आने वाले दिनों में छात्रवृत्ति की राशि में वृद्धि की जायेगी और वार्षिक की जगह मासिक मिले, इसको लेकर विभाग जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव भेजेगा. सोमवार को बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा (संशोधित) योजना 2024 के तहत छात्रवृत्ति अनुदान वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने यह बातें कहीं. इस मौके पर मंत्री ने बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा (संशोधित) योजना – 2024 के तहत छात्रवृत्ति अनुदान वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए 2840 छात्र-छात्राओं के बीच एक करोड़ से अधिक की रकम छात्रवृत्ति के रूप में छात्र -छात्राओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजा.

मौके पर विभाग के विशेष सचिव राजीव रंजन,श्रमायुक्त बिहार, राजेश भारती,अपर श्रमायुक्त, आदित्य राजहंस, राजेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

ऐसे मिलता है छात्रवृति

कक्षा 11वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्रा को प्रतिवर्ष दो हजार पांच सौ रुपये की दर से एकमुश्त वार्षिक छात्रवृत्ति,राज्य के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्रा को प्रति वर्ष पांच हजार की दर से एकमुश्त वार्षिक छात्रवृत्ति और राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत छात्र- छात्रा का प्रति वर्ष दस हजार रुपये की दर से एकमुश्त वार्षिक छात्रवृत्ति राशि दिये जाने का प्रावधान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version