अब मिलेगी सालाना ढाई हजार से 10 हजार की छात्रवृति
बिहार के असंगठित क्षेत्र के कामगार के बच्चों बढ़ी हुई छात्रवृत्ति मिलेगी. 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों को ढाई हजार प्रति वर्ष मिलेगा. इ
संवाददाता, पटना बिहार के असंगठित क्षेत्र के कामगार के बच्चों बढ़ी हुई छात्रवृत्ति मिलेगी. 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों को ढाई हजार प्रति वर्ष मिलेगा. इसी तरह आइटीआइ के छात्रों को प्रति वर्ष पांच हजार और पॉलिटेक्निक छात्रों को प्रति वर्ष दस हजार मिलेगा.पहले सभी को 12 सौ रुपये सालाना की छात्रवृति मिलती थी. श्रम संसाधन विभाग ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है. विभाग ने इस बार छात्रों को छात्रवृत्ति बढ़ी हुई राशि के अनुसार देने का निर्णय लिया है. साथ ही विभाग ने दिशा-निर्देश दिया है कि छात्रवृति की राशि अधिक से अधिक बच्चों को मिले, इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाये. इसके लिए तारीख तय कर ली गई है. विभाग की ओर से इस बाबत जिलों को निर्देश भेजा जा चुका है. जून में ही जिलावार 11वीं व 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों के साथ आइटीआइ और पॉलिटेक्निक की संख्या का आकलन कर लिया गया है. जुलाई के प्रथम सप्ताह में कामगारों के बीच फॉर्म तीन का वितरण भी कर दिया गया है. योजना को लेकर कामगारों के बीच प्रचार-प्रसार का काम पहले ही हो चुका है. अब कैंप लगाकर कामगार के बच्चों को भी छात्रवृत्ति की सुविधा दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है