14 दिनों की छुट्टी के बाद बजी स्कूलों में घंटी, पहले दिन 90 प्रतिशत से अधिक रही उपस्थिति
बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर के निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा आठवीं तक के बच्चों की क्लास छह से 19 जनवरी तक बंद कर दी गयी थी.
संवाददाता, पटना
बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर के निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा आठवीं तक के बच्चों की क्लास छह से 19 जनवरी तक बंद कर दी गयी थी. सोमवार को 14 दिनों के बाद शहर के निजी और सरकारी स्कूलों में बच्चे उपस्थित हुए. पहले दिन शहर के अधिकतर स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं के बच्चों की उपस्थिति 90 प्रतिशत से अधिक रही. छुट्टी के बाद पहले दिन लंच ब्रेक में बच्चों ने अपने दोस्तों के साथ छुट्टी में बिताये गये पलों को साझा किया. पहले दिन स्कूलों में बच्चों को वार्षिक परीक्षा के बचे हुए सिलेबस के बारे में जानकारी दी गयी. इसके साथ ही विद्यार्थियों को सिलेबस रिवाइज भी कराया गया. संत कैरेंस हाइस्कूल की प्राचार्या सीमा सिंह ने बताया कि पहले स्कूल में बच्चों की उपस्थिति 90 प्रतिशत से अधिक रही. वहीं अशोक राजपथ स्थित संत जोसेफ कॉन्वेंट की प्राचार्या सिस्टर जोसेफिन ने बताया कि छुट्टी के बाद पहले दिन एक से आठवीं में छात्राओं की उपस्थिति 95 प्रतिशत रही. इसके अलावा संत जेवियर्स हाइस्कूल में भी पहले दिन बच्चों को आगे आयोजित होने वाले यूनिट टेस्ट के सिलेबस की जानकारी दी गयी. यहां पहले दिन कक्षा एक से आठवीं में बच्चों की उपस्थिति 94 प्रतिशत दर्ज की गयी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है