नौबतपुर. बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे 78 पर रुस्तमगंज गांव के समीप शनिवार को बच्चों से भरी एक निजी स्कूल की बस में ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद बस पलट गयी. इस वजह से स्कूल बस में बैठे चार बच्चे घायल हो गये. इनमें से एक बच्चे को गंभीर चोट आयी है. सभी बच्चों को नौबतपुर के निजी अस्पताल से उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. घायलों में नौबतपुर के हेदसपुरा के शुभम (10 वर्ष) और तीन अन्य हैं. जानकारी के अनुसार, जानीपुर के चकमुसा स्थित द माउंट स्कूल की बस छुट्टी के समय दिन के करीब 2 बजे जानीपुर से नौबतपुर बच्चों को लेकर लेकर जा रही थी. इसी दौरान रुस्तमगंज गांव के समीप अवैध कट से बस क्रॉस कर रही थी. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बस में बैठे चार बच्चों के घायल होने की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने बच्चों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिए थे. पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को थाने ले गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे 78 पर रुस्तमगंज गांव के पास अवैध कट है. इसी की वजह से ये हादसा हुआ है. शिकायत के बाद भी अधिकारी बेखबर बने हुए हैं. पुलिस ने बताया कि मामले में जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है