कैंपस : स्कूल का कैंपस अब होगा हरा-भरा, साग-सब्जी के भी लगाये जा रहे पौधे
सरकारी स्कूलों में अब सभी ओर हरियाली दिखेगी. समर कैंप 2024 मिशन लाइफ के तहत सरकारी स्कूलों को पौधे लगा कर हरा भरा किया जा रहा है.
संवाददाता, पटना सरकारी स्कूलों में अब सभी ओर हरियाली दिखेगी. समर कैंप 2024 मिशन लाइफ के तहत सरकारी स्कूलों को पौधे लगा कर हरा भरा किया जा रहा है. इसमें प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों के बच्चों और शिक्षक बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं. जिस स्कूल में जगह की कमी है, वहां छत पर और बरामदे में पौधे लगाये जा रहे हैं. जिस स्कूल में मैदान है वहां पौधे लगाये जा रहे हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में गठित इको क्लब और यूथ क्लब के बच्चे निभा रहे हैं. मिलर हाइस्कूल, पटना कॉलेजिएट स्कूल, राजेंद्र बालक उच्च माध्यमिक स्कूल, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल गर्दनीबाग, सर जेडी पाटलिपुत्र उच्च माध्यमिक स्कूल, कदमकुआं सहित राजधानी के तमाम स्कूलों में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. पटना कॉलेजिएट स्कूल के प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन और शिक्षक डॉ जय नारायण दुबे ने बताया कि देखो और सीखो के सिद्धांत पर बच्चों द्वारा पौधे लगाये जा रहे हैं. इनमें हरी साग सब्जी, पालक, मूली, धनिया, टमाटर, पुदीना, गाजर, लॉकी, करेला, खीरा आदि शामिल हैं. इसके अलावा जगह के अनुरूप छायानुमा पौधे भी लगाये जा रहे हैं. सब्जियों में पायी जाने वाले विटामिन आदि की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. बुधवार को इ-कचरा कम करें थीम पर समर कैंप का आयोजन किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि समर कैंप 2024 मिशन लाइफ के तहत पोषण वाटिका तैयार करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पोषण युक्त हरी ताजा सब्जियां खिलाना है और स्कूल परिसर को हरा भरा बनाना है. इससे बच्चों में पौधे लगाने के प्रति दिलचस्पी पैदा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है