निर्माणाधीन नाले के पानी भरे गड्ढे में गिरा स्कूली बच्चा, हालत गंभीर
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 9 व 10 के सीमा क्षेत्र में निर्माणाधीन नाला के पानी भरे गड्ढे में गिरने से एक स्कूली बच्चा डूब कर बेहोश हो गया
दानापुर. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 9 व 10 के सीमा क्षेत्र में निर्माणाधीन नाला के पानी भरे गड्ढे में गिरने से एक स्कूली बच्चा डूब कर बेहोश हो गया. बच्चे को सगुना मोड़ निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां जीवन मौत से जूझ रहा है. बताया जाता है कि थाने के ताराचक स्टेट बोरिंग निवासी जरवन राय का नौ वर्षीय नाती स्वयं कुमार अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है. ताराचक स्थित वेदांता पब्लिक स्कूल में तीसरा वर्ग का छात्र है. परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह स्वयं कुमार स्कूल गया था छुट्टी होने के बाद घर लौटने के दौरान ताराचक के समीप निर्माणाधीन नाला के पानी भरे गड्ढे में डूब गया. प्रत्यक्षदर्शी सोनी कुमारी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे स्कूल के छुट्टी के बाद तीन-चार बच्चे घर जा रहे थे. इसी दौरान नाला से मोटरपंप से पानी अधूरे नाले में गिराया जा रहा था. जिससे फेन हो गया था. बच्चों फेन देखने लगे थे. इसी दौरान एक बच्चे का पैर फिसल गया और उस में गिर गया. काफी देर तक शोर मचाया, पर आसपास कोई नहीं था. करीब आधा घंटे के बाद दो-तीन लोगों ने गड्ढे में कूद कर स्कूली बैग के साथ बच्चे को बाहर निकाला. बच्चा बेहोश था. सोनी ने बताया कि डायल 112 को फोन कर सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. परिजनों ने छात्र स्वयं को बेहोशी की हालत में सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर मासूम स्वयं आइसीयू में जीवन मौत से जूझ रहा है. परिषद के इओ पंकज कुमार ने बताया कि परिषद के वार्ड 9 व 10 से सीमा क्षेत्र में जल निकासी के लिए बुडको द्वारा नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण घटना घटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संज्ञान नहीं आया है और मामला संज्ञान में आने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है