समर कैंप 2024 मिशन लाइफ के तहत स्कूलों में आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां
संवाददाता, पटना
शहर के सरकारी स्कूलों में समर कैंप 2024 मिशन लाइफ के पहले दिन स्वस्थ जीवन शैली थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गयीं. सुबह की प्रार्थना के बाद सभी बच्चों को आठ दिवसीय मिशन लाइफ समरकैंप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट स्कूल में इको क्लब और यूथ क्लब से जुड़े विद्यार्थियों ने रोजाना व्यायाम करने को लेकर जागरूक किया. इस दौरान विद्यार्थियों को 20 मिनट की पीटी भी करायी गयी. इसके साथ ही स्कूल कैंपस में विद्यार्थियों ने सफाई-अभियान चलाया. इसके अलावा स्कूली बच्चों ने पेटिंग तैयार कर सभी बच्चों को साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया. इसके साथ ही बच्चों के ग्रुप ने आस-पास के दुकानदारों और लोगों से भी साफ-सफाई रखने के लिये प्रेरित किया. इस दौरान स्कूल के प्राचार्य अफजल सदाअत हसन और शिक्षक डॉ जय नारायण दूबे ने विद्यार्थियों को डेली लाइफ में भी साफ-सफाई रखने की शपथ दिलायी.अलग-अलग कक्षाओं में चला विशेष सत्र
शहर के तारामंडल स्थित बालक मध्य विद्यालय में मिशन लाइफ के तहत आयोजित होने वाले विशेष समरकैंप में विद्यार्थियों के विशेष सत्र का संचालन किया गया. स्कूल में सुबह के प्रार्थना सत्र में बच्चों को मिशन लाइफ की जानकारी देने के साथ ही बच्चों को अपने स्कूल, घर और शरीर को साफ-सुथरा और स्वस्थ रहने की शपथ दिलायी गयी. इसके साथ ही स्कूल के जूनियर और सीनियर सेक्शन में 15-15 मिनट के विशेष सत्र का आयोजन किया गया. इसके साथ ही विद्यार्थियों को स्कूल कैंपस में लगे विभिन्न पौधे की पहचान कराने के साथ ही उसके महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. इस दौरान बच्चों के बीच क्विज का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के प्रधानाध्यापक शशिकांत ने बच्चों से जल स्रोत, मिट्टी और जैव विविधता की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा गोलघर स्थित कन्या मध्य विद्यालय में भी छात्राओं को शिक्षिका सीमा सिंह ने थीम पर आधारित विशेष सत्र में छात्राओं को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए नियमित व्यायाम और पोषण युक्त भोजन के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही साफ-सुथरा रहने की शपथ दिलाते हुए कैंपस में पेड़-पौधे की पत्तियों को इकठ्ठा कर उसके बारे में जानकारी दी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है