11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग पर काबू करने के बारे में सीखेंगे स्कूली बच्चे

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अग्नि सुरक्षा के बारे में जानकारी देने के लिए विशेष प्रशिक्षण क्लास आयोजित की जायेगी.

स्कूलों में चलेगी अग्नि सुरक्षा पर 40 मिनट की विशेष क्लास संवाददाता, पटना जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अग्नि सुरक्षा के बारे में जानकारी देने के लिए विशेष प्रशिक्षण क्लास आयोजित की जायेगी. स्कूलों में प्रशिक्षण क्लास शुरू करने के लिए पिछले दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित की गयी थी. बैठक में स्कूलों में अग्नि सुरक्षा विषय पर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार बच्चों एवं शिक्षकों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में 40 मिनट की कक्षाएं आयोजित की जायेंगी. किस दिन किस स्कूल में कक्षाएं आयोजित होंगी, जिला शिक्षा कार्यालय पर सूची तैयार की जा रही है. इस 40 मिनट की विशेष कक्षा में अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मी बच्चों एवं शिक्षकों को आग पर काबू करने के लिए तरीके की जानकारी देंगे. इसके अलावा स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान बच्चों को आग पर काबू पाने की जानकारी दी जायेगी ताकि बच्चे घर के अन्य सदस्यों को भी इसकी जानकारी दे सकें. अग्नि सुरक्षा थीम पर आयोजित होगा क्विज व नुक्कड़ नाटक जिले के सरकारी स्कूलों में अग्नि सुरक्षा थीम पर क्विज और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी. स्कूली बच्चे नुक्कड़ नाटक के जरिये आम लोगों को भी जागरूक करेंगे. इसके साथ ही स्कूलों में होर्डिंग और फ्लैक्स के जरिये भी अग्नि सुरक्षा के तरीके के बारे में बच्चों को जागरूक किया जायेगा. वहीं क्विज, पेंटिंग और वाद-विवाद प्रतियोगिता में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा बताये गये विभिन्न तरीके से जुड़े सवाल और थीम पर बच्चे अपनी सजगता का परिचय देंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अग्नि सुरक्षा को लेकर हर व्यक्ति को जानकारी होनी चाहिए. स्कूल में इस तरह का आयोजन होता है तो बच्चे अपने अभिभावक और रिश्तेदारों को बतायेंगे. शिक्षकों को फायर एक्सटिंग्यूशर हैंडल करने की दी जायेगी जानकारी स्कूली बच्चों के साथ ही शिक्षकों को भी विशेष प्रशिक्षण क्लास में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों की ओर से फायर एक्सटिंग्युशर हैंडल करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके साथ ही स्कूलों के हेड मास्टर और प्रधानाचार्यों को स्कूलों में फायर एक्टिंग्युशर लगाने और समय पर उसकी रीफिलिंग के लिए भी जागरूक किया जायेगा. फायर एक्सटिंग्युशर की वैलिडिटी खत्म होने से पहले उसे बदलने का भी निर्देश दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें