School Closed: पटना में अभी बंद ही रहेंगे स्कूल, बढ़ी ठंड तो डीएम ने लिया बड़ा फैसला

School Closed पटना के डीएम ने आदेश जारी कर क्लास वन से आठवीं तक विद्यालयों में शैक्षणिक संचालन पर रोक लगा दी है, लेकिन गुरुजी को समय से विद्यालय आने व प्रत्येक दिन की तरह ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करेंगे.

By RajeshKumar Ojha | January 15, 2025 4:09 PM
an image

School Closed पटना में ठंड को देखते हुए डीएम ने एक बार फिर से क्लास वन से आठवीं तक के स्कूल को बंद करने का फैसला लिया है. पटना के डीएम चंद्रशेखर ने ठंड को देखते प्राइवेट और सरकारी दोनों स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है. इससे पहले 15 जनवरी तक स्कूल बंद करने का निर्देश दिया था.

पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने स्कूल बंद करने निर्देश जारी करते हुए कहा कि पटना में अत्यधिक ठंड और कम तापमान की स्थिति बनी हुई है. इसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसको देखते हुए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. इससे पहले पटना में ठंड को देखते हुए 11 जनवरी तक आठवीं कक्षा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था.

फिर रविवार 12 जनवरी को एक नया आदेश जारी कर आठवीं कक्षा तक के तमाम स्कूलों को 13 से 15 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है. हालांकि आठवीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है.

डीएम की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन को इस आदेश से मुक्त रखा गया है. ठंड को देखते हुए पहले 6 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद किया गया था. 12 जनवरी वैसे भी रविवार के कारण छुट्टी का दिन है. ठंड कम रहने पर 16 जनवरी से स्कूलों में पठन पाठन शुरू होगा.

School closed: पटना में अभी बंद ही रहेंगे स्कूल, बढ़ी ठंड तो डीएम ने लिया बड़ा फैसला 2

ये भी पढ़ें.. School Closed: पटना में ठंड को लेकर डीएम का आदेश, इस दिन तक फिर बंद हुए आठवीं तक के स्कूल

Exit mobile version