पटना जिला विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता दो सितंबर से, इन खेलों का होगा आयोजन
खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 6 सितंबर तक किया जायेगा.
Patna News: खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 6 सितंबर तक किया जायेगा. जिला पदाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
कौन ले सकते है भाग
प्रतियोगिता में पटना जिला के बिहार बोर्ड, सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों और कॉलेजों के कक्षा 6 से 12वीं तक के नियमित छात्र भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता में अंडर–14, अंडर–17 और अंडर–19 आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
कौन-कौन से खेल का होगा आयोजन
इसमें एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, खो–खो, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, योग, कराटे, शतरंज, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, रग्बी, हॉकी, वुशु और फुटबॉल का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता पाटलिपुत्र खेल परिसर, खेल भवन–सह–व्यायामशाला, राजेंद्र नगर, इंदर सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोरपुर, मनेर, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर के खेल मैदानों पर आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निबंधन की अंतिम तिथि 28 अगस्त निर्धारित की गयी है़
अंतर जिला खेल प्रतियोगिता 13 सितंबर से 5 अक्तूबर तक :
अंतर जिला खेल प्रतियोगिता का आयाेजन 13 सितंबर से 5 अक्तूबर तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जायेगा. बालिका एथलेटिक्स 13 से 16 सितंबर, बालक एथलेटिक्स 17 से 20 सितंबर, बॉक्सिंग 25 से 27 सितंबर, बास्केटबॉल 2 से 5 अक्तूबर, भारोत्तोलन 2 से 5 अक्तूबर तक आयोजित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है