कैंपस : एकेयू में स्कूल ऑफ एस्ट्रोनॉमी की होगी स्थापना, अकादमिक सलाहकार समिति का होगा गठन
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना में मंगलवार को विश्वविद्यालय व सेटकॉम इंडस्ट्री एसोसिएशन इंडिया के बीच वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना में मंगलवार को विश्वविद्यालय व सेटकॉम इंडस्ट्री एसोसिएशन इंडिया के बीच वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया. इस बैठक में विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ एस्ट्रोनॉमी की स्थापना एवं विभिन्न क्षेत्रों में शोध कार्य को बढ़ाने के लिए विस्तृत चर्चा की गयी. विश्वविद्यालय अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत स्कूल ऑफ एस्ट्रोनॉमी को क्रियाशील करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला गया और इसके लिए एक अकादमिक सलाहकार समिति के गठन किये जाने का निर्णय लिया गया. देश में वैसे संगठन या संस्थाओं को चिह्नित किया जायेगा, जो विश्वविद्यालय अंतर्गत स्कूल ऑफ एस्ट्रोनॉमी को क्रियाशील करने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करेंगे. एस्ट्रोनॉमी से संबंधित विभिन्न नये पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए कार्य किये जाने पर सहमति बनी. प्रयोगशालाएं, वेधशाला, इंटरैक्टिव डिस्प्ले, संग्रहालय आदि स्थापित किये जाने का प्रस्ताव है. एकेयू व सेटकॉम इंडस्ट्री एसोसिएशन इंडिया के बीच समझौता ज्ञापन किये जाने पर सहमति बनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है